Advertisement

यूपीः किसान की हत्या के बाद जलाया शव

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कुछ बदमाशों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने लाश की पहचान छिपाने के लिए मृतक के शव को जलाने का प्रयास किया. मगर सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. अब हत्या के इस मामले की छानबीन की जा रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/अभिषेक रस्तोगी
  • बांदा,
  • 11 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कुछ बदमाशों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने लाश की पहचान छिपाने के लिए मृतक के शव को जलाने का प्रयास किया. मगर सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. अब हत्या के इस मामले की छानबीन की जा रही है.

हत्या की यह संगीन वारदात बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र की है. जहां ग्राम बगेहटा में रहने वाला किसान अक्की गुरूवार की रात अपने खेत पर गया था. वह खेत में सिंचाई कर रहा था. तभी ट्यूबेल के पास के अज्ञात बदमाशों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी.

Advertisement

इसके बाद बदमाशों ने पहचान छिपाने के लिए शव को बुरी तरह जला दिया. मृतक किसान अक्की खान अपने घर से रात में भोजन करके खेतों में बने ट्यूबेल पर सोने गया था. जहां उसे मौत के घाट उतार दिया गया. इस वारदात का खुलासा शुक्रवार की सुबह उस वक्त हुआ जब लोगों ने वहां उसकी लाश देखी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में रंजिश की बात सामने आ रही है. बांदा के एसपी मायाराम का कहना है कि हत्या के इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement