Advertisement

पति ने फोन पर तलाक देकर किया दूसरा निकाह, पत्नी थाने में की आत्मदाह की कोशिश

उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद जिले में एक शख्स ने फोन पर अपनी पत्नी को तीन तलाक कह कर दूसरा निकाह कर लिया. पीड़ित पत्नी अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची. जब पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो महिला ने आहत होकर थाना परिसर में ही आत्मदाह करने का प्रयास किया.

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • फर्रुखाबाद,
  • 12 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद जिले में एक शख्स ने फोन पर अपनी पत्नी को तीन तलाक कह कर दूसरा निकाह कर लिया. पीड़ित पत्नी अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची. जब पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो महिला ने आहत होकर थाना परिसर में ही आत्मदाह करने का प्रयास किया. 

घटना फरूखाबाद जिले के थाना नबावगंज की है. पुलिस ने बताया कि जहानगंज की नगीना बेगम की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व मुज्जमिल से हुई थी. महिला के मुताबिक शादी के डेढ़ साल बाद ही ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया और उसे घर से निकाल दिया. उस समय वह गर्भवती थी.

Advertisement

महिला ने बताया कि उसने उसी समय मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. लगभग छह महीने पहले उसके पति मुज्जमिल ने फोन पर ही उसे तीन तलाक कहकर दूसरा निकाह कर लिया. बृहस्पतिवार को नगीना बेगम अपने तीन साल के पुत्र और बड़ी बहन के साथ थाने पहुंची.

थानाध्यक्ष ने नगीना से दोबारा तहरीर देने को कहा तो वह भड़क गई. उसने कहा कि वह 24 अप्रैल, दो मई और आठ मई को तीन बार तहरीर दे चुकी है लेकिन कार्यवाही नहीं हुई इतना कहकर वह थानाध्यक्ष के पास से उठी और अपनी पॉलीथिन में रखा केरोसिन का डिब्बा निकाल कर खुद पर छिड़कने का प्रयास करने लगी.

यह देखकर थानाध्यक्ष ने तुरंत उसके हाथ से डिब्बा छीन लिया. पुलिस वालों ने समझा बुझाकर पुरानी तहरीर के आधार पर ही नगीना के पति मुज्जमिल सास मुख्तरी वेगम मौसेरे भाई नायाब जहानगंज के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement