Advertisement

दिल्लीः बेटी की हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार

दिल्ली में हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी.

आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी बेटी का कत्ल कर दिया था आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी बेटी का कत्ल कर दिया था
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

दिल्ली में हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या के सबूत मिटाने के लिए लड़की का अंतिम संस्कार भी कर दिया था.

हत्या की यह वारदात दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके की है. इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब मृतक लड़की की मां ने एक पड़ोसी को यह बात बताई. पडोसी ने इस हत्या की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम.एस. रंधावा ने बताया कि आरोपी को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि उसने गुस्से में आकर अपनी 15 वर्षीय बेटी की हत्या की है.

लड़की का यौन उत्पीड़न किए जाने के बारे में कुछ रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने संदेह जताया था. लेकिन आरोपी ने पुलिस पूछताछ के दौरान ऐसी किसी भी बात से साफ इनकार कर दिया. पुलिस के मुताबिक शव का अंतिम संस्कार किए जाने की वजह से यौन उत्पीड़न करने की संभावना को सत्यापित भी नहीं किया जा सकता.

पुलिस उपायुक्त एम.एस. रंधावा ने बताया कि शक है कि आरोपी अपनी बेटी के एक लड़के के साथ रिश्ते को लेकर नाखुश था और दोनों में अक्सर इस मामले को लेकर तीखी बहस होती थी. बीती 17 अप्रैल को भी पिता और पुत्री के बीच ऐसी ही लड़ाई हुई थी. उसी दौरान आरोपी ने अपनी बेटी की गलाघोंट कर हत्या कर दी थी.

Advertisement

आरोपी ने अपनी पत्नी को धमकी देते हुए कहा था कि अगर उसने इस बारे में पुलिस को कुछ बताया तो वह उसके दूसरे बच्चों को भी मार डालेगा. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement