Advertisement

छेड़खानी का विरोध करने पर दंबगों ने की पिता की हत्या!

यूपी के अमरोहा में बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने बेटी के पिता को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले की जांच के साथ उनकी तलाश कर रही है.

यूपी के अमरोहा की घटना यूपी के अमरोहा की घटना
मुकेश कुमार
  • अमरोहा,
  • 01 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

यूपी के अमरोहा में बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने बेटी के पिता को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले की जांच के साथ उनकी तलाश कर रही है.
 
जानकारी के मुताबिक, जिले के डिडौली कोतवाली इलाके के सईदाबाद में रहने वाली दो छात्राओं को स्कूल जाते समय गांव के ही दो दबंग युवक वसीम और आसिफ अक्सर छेड़ते रहते थे. छात्राओं ने दोनों मनचलों की हरकत का कई बार विरोध भी किया, लेकिन वे इससे बाज नहीं आए. एक दिन छात्राओं ने पिता को बता दिया.

इसके बाद पीड़ित छात्राओं के पिता ताहिर ने मनचलों का विरोध किया. उनके परिजनों से शिकायत करने उनके घर चले गए. यह बात मनचलों को इतनी नागवार गुजरी की, उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ देर बाद छात्रा के पिता को घर में घुसकर लाठी डंडो से जमकर पीटा और फरार हो गए. ताहिर बुरी तरह घायल हो गए.
 
एसपी उदय शंकर ने बताया कि इस वारदात के संबंध में पीड़िता के परिजनों ने तहरीर दी है. इसके मुताबिक, बुरी तरह घायल ताहिर को लेकर परिजन अस्पताल भागे, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी वसीम और आसिफ सहित एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उनकी तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement