
पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक पिता ने अपनी 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं नशे और पैसों के लिए उसने अपने दोस्तों से भी मासूम को हवस का शिकार बनवाया.
पुलिस ने मेडिकल पुष्टि और नाबालिक के बयान के आधार पर दुष्कर्म और पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पिता और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, सात साल की बच्ची मादीपुर इलाके में अपने पिता के साथ चार महीने से रह रही है और उसकी मां टीबी की बीमारी से ग्रस्त होने के कारण भाई और दादी के साथ गांव में ही रहती है.
बच्ची इलाके में स्थित स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा है. वारदात के बारे में उस वक्त पता चला जब बच्ची ट्यूशन गई. ट्यूशन की मैडम ने उसे रोते हुए देखकर पूछा तो बच्ची ने बताया कि उसके गुप्तांग पर दर्द हो रहा है. शक होने पर बच्ची को विश्वास में लेकर जब मामले की जानकारी ली तो मैडम के होश उड़ गए.
पीड़ित बच्ची ने बताया कि 'रात को पिता शराब पीकर आते हैं और खाना खाने के बाद बच्ची के साथ दुष्कर्म करते हैं. ऐसे में वह रोती है तो पिता को कोई फर्क नहीं पड़ता है. साथ ही कहा कि पिछले कुछ दिनों से पिता का एक दोस्त घर आता है और वह भी उसके साथ दुष्कर्म करता है और जाते समय उसके पिता को कुछ रुपये देता है, जिससे वो शराब पीते हैं.'
बच्ची के खुलासे के बाद टीचर ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मामले की जानकारी बच्ची की मां को भी दी है. बच्ची को अभी एक एनजीओ को सौंपा गया है. बच्ची डरी-सहमी है और अब वह अपने पिता के पास वापस नहीं जाना चाहती.