Advertisement

साइकिल पर मृतक बेटी की तस्वीर लगाकर पिता ने लगाई इंसाफ की गुहार

आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन पिता बेटी के हत्यारे को मौत की सजा चाहता है. पुलिस प्रशासन इसको भूल न जाए इसलिए अपनी साइकिल पर बिटिया की तस्वीर के साथ ये लिखा है कि मेरा कातिल अभी जिंदा है.

साइकिल पर मृतक बेटी की तस्वीर साइकिल पर मृतक बेटी की तस्वीर
सना जैदी/सुजीत झा
  • पटना,
  • 08 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

बिहार के गया में एक पिता अपनी पांच साल की बच्ची के रेप और हत्या के आरोपी को सजा दिलवाना चाहता है. जिसके लिए वह अनूठा प्रयास कर रहा है. उसने अपनी साइकिल के पीछे अपनी उस बिटिया की तस्वीर लगा रखी है, जिसकी बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई. हांलाकि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन पिता बेटी के हत्यारे को मौत की सजा चाहता है. पुलिस प्रशासन इसको भूल न जाए इसलिए अपनी साइकिल पर बिटिया की तस्वीर के साथ ये लिखा है कि मेरा कातिल अभी जिंदा है.

Advertisement

गया के रामपुर थाना क्षेत्र के गेवालबीघा मोहल्ले की ये घटना है. मासूम बच्ची जिसने किसी का कुछ बिगाड़ा भी नहीं था और न ही कोई अपराध किया था. गलती यही थी कि वह अपने घर के बाहर खेल रही थी. 5 जनवरी की देर शाम 5 वर्षीय तन्नू अपने मोहल्ले के बच्चों के साथ खेल रही थी. तभी पास के ही युवक ने बहला फुसलाकर 3 बच्चों का अपहरण कर लिया. 7 जनवरी की सुबह बाकी 2 बच्चे तो आ गए लेकिन तन्नू घर वापस नहीं लौटी.

बरामद दोनों बच्चों ने आरोपी युवक का नाम और पहचान बताई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने जो बताया उससे किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.

दरिंदे ने  5 वर्षीय मासूम के साथ बलात्कार कर सिर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी और शव को कुलपति आवास के पास झाड़ी में लपेटकर फेंक दिया. पुलिस ने तन्नू के शव को बरामद किया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था और जिसके लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था. आरोपी युवक जेल की सलाखों के पीछे है.

Advertisement

तन्नू के पिता संजय कुमार नगर निगम में वाहन चालक हैं. उन्होंने बताया कि वो साइकिल में फोटो इसलिए लगाकर घूम रहे हैं, जिससे उनकी बेटी के केस को पुलिस दबा न सके. क्योंकि इस केस में आरोपी की मदद मंत्री प्रेम कुमार और वार्ड पार्षद रहे हैं. संजय कुमार ने बताया कि जो लोग बेटी को इंसाफ दिलाने में उनकी मदद कर रहे थे उन लोगों पर पुलिस ने केस कर 13 मामले दर्ज किए हैं. अब इस डर से कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा है. इसलिए पिता साइकिल पर मृत बच्ची का फोटो लगाकर घूम रहे हैं कि कोई भूल न सके और अपराधी को फांसी की सजा मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement