पठानकोट हमलाः NIA ने FBI अधिकारी को बनाया गवाह

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पठानकोट हमले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट में गवाह के तौर पर एफबीआई के एक विशेष एजेंट और अमेरिकी न्याय विभाग के एक ट्रायल अटॉर्नी को शामिल किया है.

Advertisement
FBI एजेंट को बनाया गवाह FBI एजेंट को बनाया गवाह

राहुल सिंह

  • पठानकोट,
  • 20 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पठानकोट हमले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट में गवाह के तौर पर एफबीआई के एक विशेष एजेंट और अमेरिकी न्याय विभाग के एक ट्रायल अटॉर्नी को शामिल किया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने पठानकोट हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका तय करने में बड़ी मदद की है. अधिकारियों ने आतंकियों और उनके हैंडलर्स के बीच हुई फेसबुक चैट, ई-मेल और तमाम बातचीत का ब्यौरा जांच एजेंसी से साझा किया है.

Advertisement

कथित एफबीआई एजेंट को 'सुरक्षित गवाह' की कैटगरी में रखा गया है. फिलहाल अमेरिकी अधिकारियों के बयानों को अभी दर्ज नहीं किया गया है. एनआईए ने कोर्ट से अपील की है कि धारा-44(3) गैरकानूनी गतिविधि (प्रीवेन्शन) अधिनियम और धारा-17 राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम (गवाह की सुरक्षा) के तहत उनके नाम गुप्त रखे जाएं.

गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में अमेरिका ने भारत के साथ पठानकोट हमले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की थी. इनमें जैश के हैंडलर कासिफ जान और अन्य के बीच हुई चैट का 1000 पन्नों का ब्यौरा भी शामिल था. कासिफ पाकिस्तानी फोन नंबर के जरिए फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल करता था, जिसपर भारत में मौजूद आतंकी फोन करते थे. साथ ही अमेरिका ने 'मुल्ला दादुल्ला' नाम से चलाया जा रहा फेसबुक अकाउंट की भी डीटेल शेयर की थी. ये अकाउंट कासिफ जान चलाया करता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement