Advertisement

गुड़गांवः अदालत में पंखे से झूली महिला वकील, पारिवारिक झगड़ों के चलते खुदकुशी का शक

गुड़गांव की जिला अदालत में एक महिला वकील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला वकील जिला अदालत में प्रैक्टिस कर रही थी. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

पुलिस पारिवारिक झगड़े की वजह से आत्महत्या की आशंका जता रही है पुलिस पारिवारिक झगड़े की वजह से आत्महत्या की आशंका जता रही है
तनसीम हैदर
  • गुड़गांव,
  • 12 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

गुड़गांव की जिला अदालत में एक महिला वकील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला वकील जिला अदालत में प्रैक्टिस कर रही थी. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

गुड़गांव की जिला अदालत में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक महिला वकील की लाश उसके चैंबर में पंखे से लटकी हुई मिली. मृतक महिला वकील का नाम हिमा देवी था. जिला अदालत के बी-ब्लॉक में चैंबर नंबर-332 में हिमा की लाश पंखे से लटकी हुई मिली.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, महिला वकील अपना काम निपटाने के बाद हर रोज करीब 2 बजे अपने घर पहुंच जाती थी. घटना वाले दिन जब शाम तक जब हिमा घर नहीं पहुंची तो उसके पति ने उसे फोन किया. फोन नहीं उठाने के बाद वह कोर्ट पहुंचा. हिमा का चैंबर अंदर से बंद था.

खिड़की से झांकने पर उसने हिमा की पंखे से लटकी हुई लाश देखी. हिमा के पति ने फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने चैंबर का दरवाजा तोड़कर हिमा की लाश को पंखे से नीचे उतारा और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

पुलिस के मुताबिक, हिमा ने अपने ही दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या की है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस पारिवारिक झगड़े की वजह से हिमा के आत्महत्या करने की आशंका जता रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement