Advertisement

गैंगस्‍टर से बदला लेने को 2 साथी मारे, FB Live कर कहा-बर्थ डे गिफ्ट

फिरोजपुर जेल में हुई गैंगवार का बदला लेने एक गैंग ने दूसरी गैंग पर हमला किया. इसमें गैंगस्‍टर के दो साथियों की मौत हो गई और एक जख्‍मी हो गया.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मनजीत सहगल/राहुल झारिया
  • चंडीगढ़,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

जेल में रहने के दौरान हुए झगड़े का बदला लेने के लिए फिरोजपुर के गैंगस्टर विक्की ने शनिवार रात अपने विरोधी गैंगस्टर जग्गा और उसके साथियों पर हमला बोल दिया. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और एक बुरी तरह से जख्मी हो गया.

हत्या के एक मामले में जेल में बंद आरोपी विक्‍की जमानत पर बाहर है. जबकि, दूसरी गैंग का सरगना जग्गा नशीले पदार्थों की तस्करी में जेल में बंद है और पेरोल पर घर आया था.

Advertisement

शनिवार को जग्गा का जन्‍मदिन था.  उसके साथी शीशपाल ने फिरोजपुर के शेरखा गांव में शनिवार रात को जन्‍मदिन की पार्टी रखी थी. रात करीब 12 बजे जब जग्गा और उसके दोस्त पार्टी के बाद वापस लौट रहे थे तो विक्की और उसके साथियों ने रास्ते में उनपर हमला बोल दिया.

हमलावर जग्गा की जान लेना चाहते थे, लेकिन वह अपने दोस्तों की कार में न बैठकर अपनी बाइक से गया था, लेकिन विक्की का पुराना दुश्मन सोनू गिल उस कार में मौजूद था.

इस हमले में सोनू गिल और उसके साथी हरजिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, चमकौर सिंह की टांग में गोली लगने के बाद उसे गंभीर अस्पताल में फरीदकोट के अस्पताल में भर्ती किया गया.

इस गोली कांड में हैप्पी और राजवीर नाम के दो लोग बाल-बाल बच गए. आरोपी विक्‍की ने फेसबुक लाइव कर इन हत्याओं की जिम्मेदारी दी और कहा कि उसने अपने दुश्मन जग्गा को उसके जन्मदिन का तोहफा दे दिया है.

Advertisement

जग्गा ने पुलिस को बताया कि उसकी और विक्की की दुश्मनी करीब ढाई साल पहले से शुरू हुई थी, जब किसी बात को लेकर विक्की ने जग्‍गा के दोस्त सोनू गिल को थप्पड़ मार दिया था. कुछ दिन पहले भी जग्गा और विक्‍की के बीच लड़ाई हुई थी.

पुलिस ने जग्गा की शिकायत पर विक्की और 8 अन्य लोगों पर हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement