Advertisement

शराब के लिए पैसे मांगने पर दोस्तों में झगड़ा, एक दोस्त का कत्ल

पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि 22 साल के लड़के की डेड बॉडी पड़ी हुई है, पास में गोली के खोखे भी थे. गोली सर में और पेट में मारी गई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

दिल्ली में मामूली सी बात पर शुरू हुआ झगड़ा एक शख्स के कत्ल तक पहुंच गया. वारदात नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के चौथे पुश्ते की है. मंगलवार की सुबह 9 बजे पुलिस को फोन करके किसी ने बताया कि चौथे पुश्ते पर एक लड़के की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि 22 साल के लड़के की डेड बॉडी पड़ी हुई है, पास में गोली के खोखे भी थे. गोली सर में और पेट में मारी गई थी.

Advertisement

मरने वाले की पहचान रोहित के रूप में हुई. रोहित के घरवालों से पूछताछ में पता चला कि रोहित मंगलवार की सुबह अपने दोस्त हरीश के साथ शराब पीने के लिए घर से निकला था. पुलिस ने फिर हरीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हरीश ने बताया कि वो दोनों सुबह के वक्त नाला रोड पर शराब पी रहे थे, तभी उधर से इनका पुराना दोस्त रवि सोलंकी बाइक पर जा रहा था, रोहित ने उसे रुकने के लिए कहा. रवि ने बाइक रोक दी. इसके बाद रोहित और हरीश उससे शराब के लिए रुपए मांगने लगे, रवि ने रुपए देने से मना कर दिया.

रवि से ना सुनकर रोहित जोकि पहले से ही नशे में था गुस्से में आ गया और हरीश के साथ मिलकर रवि की पिटाई करने लगा. तभी रवि ने पिस्टल निकाली और रोहित को दो गोली मार दी. एक गोली रोहित के सर में लगी और दूसरी उसके पेट में. रोहित वहीं गिर पड़ा. इसके तुरंत बाद हरीश मौके से भाग निकला.

Advertisement

पुलिस की तफ्तीश में पता लगा है कि मरने वाला रोहित तीन साल पहले तक आरोपी रवि और हरीश साथ काम करता था. इनका काम लूटपाट और झपटमारी का था. इन पर दो से ज्यादा मामले भी दर्ज हैं, लेकिन दो साल पहले रवि ने इन सबका साथ छोड़ दिया और उसने अपना फाइनेंस का काम शुरु कर दिया. पुलिस के मुताबिक रवि अब सुधर गया था और वो अपना अतीत भी भूल गया था, लेकिन पुलिस के पास इस बात का जवाब नहीं था कि जब रवि सुधर गया था तो वो अवैध पिस्टल लेकर क्यों चलता था. पुलिस अब ये पता लगा रही है कि रवि ने जिस अवैध पिस्टल का इस कत्ल में इस्तेमाल किया वो उसने कहां से खरीदी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement