Advertisement

द‍िल्ली में कथित बाबा के खिलाफ ठगी के मामले में FIR

पुलिस को मिली शिकायत के मुताब‍िक, पीड़ित महिला को बबिता जैन ने एक धार्मिक कार्यक्रम में रजनी कश्यप से मिलवाया. रजनी ने खुद को बीजेपी की नेता बताया था. दोनों ने मिलकर पीड़ित महिला को योगीराज के धार्मिक क्रियाकलापों की तारीफ की और उनकी छोटी-छोटी बचत योजनाओं से होने वाले फायदे के बारे में बताया.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo: aajtak) प्रतीकात्मक फोटो (Photo: aajtak)
अरविंद ओझा/श्याम सुंदर गोयल
  • नई द‍िल्ली,
  • 04 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

दिल्ली के शकरपुर थाने में एक महिला ने कथित आचार्य अशोकानन्द जी महाराज उर्फ योगीराज और उसके दो साथी रजनी कश्यप और बबिता जैन के खिलाफ धार्मिक क्रियाकलापों की आड़ में धोखाधड़ी और पैसे ऐंठने का मामला दर्ज कराया है.

पुलिस को मिली शिकायत के मुताब‍िक, पीड़ित महिला को बबिता जैन ने एक धार्मिक कार्यक्रम में रजनी कश्यप से मिलवाया. रजनी ने खुद को बीजेपी की नेता बताया था. दोनों ने मिलकर पीड़ित महिला को योगीराज के धार्मिक क्रियाकलापों की तारीफ की और उनकी छोटी-छोटी बचत योजनाओं से होने वाले फायदे के बारे में बताया.

Advertisement

दोनों ने पीड़ित मह‍िला को लालच देते हुए कहा क‍ि हर महीने 1000 रुपए 10 महीने तक जमा करने पर 15000 वापस मिलेंगे और जो जितने सदस्य बनाएगा उसे उतना फायदा मिलेगा. लक्ष्मी नगर में श्री मोहन इंफोमार्ट प्राइेवट ल‍िम‍िटेड के नाम से एक फर्म में लोगों के पैसे जमा कराए जाते थे.

एफआईआर  के मुताबिक, पीड़ित महिला और उसके द्वारा बनाये गए मेम्बर्स से 15 लाख रुपये  से ज़्यादा की ठगी की गई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 420/406 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अब तक पुलिस के पास तकरीबन 10 और शिकायतकर्ता पहुंच गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement