Advertisement

दिल्ली में सनकियों ने करीब 20 गाड़ियों में लगा दी आग, आरोपी गिरफ्तार

महावीर इंक्लेव पार्टी 3 में बुधवार तड़के करीब 20 गाड़ियों में आग लगा दी गई. सीसीटीवी के आधार पर लोगों ने एक यूवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज लोग सड़कों पर उतर आए.

आग के हवाले की गई मोटरसाइकिल आग के हवाले की गई मोटरसाइकिल
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

दिल्ली में दो सनकियों ने करीब 20 गाड़ियों में आग लगा दी. मामला डाबड़ी थाना के महावीर इंक्लेव पार्ट 3 का है. यहां बुधवार तड़के एक के बाद एक करके करीब 20 गाड़ियों में आग लगा दी, जिसमें अधिकतर टू व्हीलर्स हैं. घटना से लोगों में हड़कंप है और नाराज लोग सड़कों पर उतर आए. आग लगाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में दो युवकों ने महावीर इंक्लेव पार्ट 3 के पूरे इलाके में खड़ी स्कूटी, बाईंक, कार को जला दिया. इस आग की चपेट में आने से एक घर के बाहर तो बिजली का मीटर और तार भी जल गए. इलाके में अफरा तफरी मच गई. लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद सुबह पुलिस आई और फिर दिन के उजाले में आने की बात कह कर गई तो फिर 11 बजे तक आई नहीं.

लोगों का आरोप है कि पहले भी कई बार आग लगने की घटना हुई, लेकिन पुलिस ने कुछ भी नहीं किया. अब सबलोग मिलकर लिखित शिकायत दे रहे हैं. हालाँकि इस घटना के बाद सीसीटीवी के आधार पर लोगों ने एक यूवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

इससे पहले भी इसी साल तिलक नगर और बिंदापुर में कई गाड़ियों को किसी सनकी द्वारा आग के हवाले किया गया था, लेकिन अबतक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा. बुधवार तड़के जिस कॉलोनी में वारदात हुई उसका कुछ हिस्सा बिंदापुर थाना और अधिकतर हिस्सा डाबड़ी थाना इलाके में लगता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement