Advertisement

गाजियाबाद: ट्रेन में आग की दूसरी घटना से हड़कंप, CFO बोले- धुआं उठा था, आग नहीं लगी

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 पर रांची से दिल्ली जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में धुआं निकलने से दहशत मच गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गईं.

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST
  • गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रेल में आग की सूचना
  • ब्रेक शू की वजह से उठा था धुआं
  • 2 दिन पहले गाजियाबाद पर ही एक ट्रेन में लगी थी आग

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर एक ट्रेन में आग की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 पर रांची से दिल्ली जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में धुआं निकलने से दहशत मच गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. इस मामले पर जानकारी देते हुए गाजियाबाद सीएफओ का कहना है कि ब्रेक शू की वजह से धुआं उठा था. कोई आग नहीं लगी थी. करीब 10 मिनट की देरी से ट्रेन को रवाना कर दिया गया.

Advertisement

आपको बता दें कि गाजियाबाद में एक हफ्ते में हुई ये दूसरी घटना है. 20 मार्च के दिन भी गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस के पिछले कोच यानी पार्सल कोच में आग गई थी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था यानी किसी भी मानवीय नुकसान की कोई खबर इस घटना में नहीं आई थी. तब रेलवे विभाग ने जिन पिछले कोचों में आग लगी थी उन कोचों को अलग करके रेलवे गाड़ी को गंतव्य स्थल की तरफ रवाना कर दिया था.

इस आग पर 6 दमकल गाड़ियों ने बड़ी ही शीघ्रता के साथ काबू पा लिया था. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते के शनिवार के दिन भी ऐसी ही एक घटना देहरादून आ रही शताब्दी ट्रेन में भी हो गई थी. यहां पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था. अच्छी बात ये रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement