Advertisement

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, एक की मौत

पुडुचेरी के पास चिन्ना कालापेट में एक मकान के अंदर पटाखे बनाते वक्त जोरदार विस्फोट हो गया. जिसकी वजह से 41 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

पुलिस अब इस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है पुलिस अब इस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • पुडुचेरी,
  • 04 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

पुडुचेरी के पास चिन्ना कालापेट में एक मकान के अंदर पटाखे बनाते वक्त जोरदार विस्फोट हो गया. जिसकी वजह से 41 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

स्थानीय पुलिस के अधिकारी ने बताया कि एक ही परिवार के लोग घर में पटाखे बना रहे थे. तभी अचानक विस्फोट हो गया जिसकी वजह से घर के मुखिया कांडन, उसकी पत्नी सेल्वी और मान्नगट्टी सहित तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

धमाका इतना तेज था कि आस-पास के लोग भी सकते में आ गए. धमाके की आवाज़ से पूरा इलाका दहल उठा. घायलों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक कांडन की हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला कि घर में रखे एक एलपीजी सिलेंडर में भी विस्फोट हो गया और धमाके के असर की वजह से आसपास के कुछ मकान भी ढह गए.

गनीमत यह रही कि इस हादसे में ज्यादा लोग घायल नहीं हुए. घटनास्थल पर राहत कार्य भी किया जा रहा है. विस्फोट कैसे हुआ इस बात की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement