Advertisement

सऊदी अरब: जुमे की नमाज के दौरान गोलीबारी, तीन लोगों की मौत

सऊदी अरब में जुमे की नमाज के दौरान अज्ञात हमलावरों ने एक मस्जिद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है
परवेज़ सागर
  • अल अहसा,
  • 29 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

सऊदी अरब के अल अहसा प्रांत में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें तीन लोगों के मारे जाने की खबर है.

दरअसल, वहां शिया समुदाय की इमाम रेजा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की जा रही थी. तभी वहां कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी. गोली लगने से नमाज पढ़ने आए तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

इस हमले में कई लोगों के घायल होने की खबरें भी आ रही हैं. इससे पहले भी सऊदी अरब में शिया मस्जिदों पर हमले होते रहे हैं.

इस हमले के पीछे आतंकी संगठन आईएसआईएस का हाथ माना जा रहा है. हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

इमाम रेजा मस्जिद में हमले वक्त भारी संख्या में लोग जमा थे. वारदात के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेर लिया. सूत्रों के मुताबिक मरने वालों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है.

गौरतलब है कि दिसंबर 2015 में सऊदी अरब ने ईरान के शिया धर्मगुरु को मौत की सजा दी थी. जिसके बाद ईरान और सऊदी अरब के बीच तनाव पैदा हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement