Advertisement

पंजाबः पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी

पंजाब के मोगा में हत्या और वसूली के मामलों में शामिल एक गिरोह के कम से कम चार बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर गोलीबारी हुई. मुठभेड़ के बाद बदमाश भागने में कामयाब हो गए.

पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • मोगा,
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

पंजाब के मोगा में हत्या और वसूली के मामलों में शामिल एक गिरोह के कम से कम चार बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर गोलीबारी हुई. मुठभेड़ के बाद बदमाश भागने में कामयाब हो गए.

मामला मोगा के बटेर कलां गांव का है. पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि गांव के एक मकान में वांछित अपराधियों का एक गैंग छिपा हुआ है. मंगलवार को पुलिस ने एक योजना बनाकर रात के वक्त गांव में दबिश दी और चिन्हित मकान पर धावा बोल दिया.

Advertisement

मकान में बदमाश मौजूद थे. पुलिस की आमद होते ही वो अलर्ट हो गए. और पोजिशन लेकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. और बदमाशों पर फायर खोल दिए.

दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलाईं गईं. लेकिन इसी दौरान बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने बदमाशों की पहचान मनप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, रंजीत सिंह और गगनदीप सिंह के तौर पर की है.

इस मुठभेड़ के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. चारों आरोपी कई मामलों में वांछित हैं. पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस फरार हुए बदमाशों की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement