Advertisement

मातम में बदली 'घर के चिराग' की खुशियां, ताबड़तोड़ फायरिंग में 2 की मौत

दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ के गोयला कलां गांव में रविवार की देर रात एक कार्यक्रम में मामूली विवाद के बाद दो परिवारों में जमकर गोलियां चली. इस गोलीबारी में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी.

दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में हुई वारदात दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में हुई वारदात
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ के गोयला कलां गांव में रविवार की देर रात एक कार्यक्रम में मामूली विवाद के बाद दो परिवारों में जमकर गोलियां चली. इस गोलीबारी में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी.

Advertisement

गोलीबारी में घायल एक युवक का इलाज ब्रहमशक्ति संजीवनी अस्पताल में चल रहा है. दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. सदर थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि गोयला कलां गांव में रमेश नाम के आदमी के यहां बेटा होने पर खुशी मनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

उन्होंने बताया कि वहां गांव के ओमप्रकाश और सुनील के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद ओमप्रकाश के बेटे और सुनील के परिवार के लोगों के बाद तनातनी इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से गोलियां चलने लगी. मौके पर दोनों तरफ से करीब 20 राउंड गोलियां चलाई गईं. इस वारदात में दो लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, इस गोलीबारी में ओमप्रकाश का बेटा वजीर और उसी पक्ष के एक युवक संजय की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे पक्ष के दो सगे भाई सुनील शास्त्री और गजराज घायल हो गए. घटना में घायल हुए दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है. सरेआम हुई इस गोलीबारी के बाद गांव में तनातनी का माहौल बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement