Advertisement

मणिकर्णिका देखने पहुंचे नशे में धुत युवक, सिनेमा हॉल पर की फायर‍िंग

पलवल में नशे में धुत युवकों को मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी फिल्म देखने से रोका तो हंगामा मच गया. सिनेमाहॉल पर हमला क‍िया गया और जमकर फायरिंग भी की गई. ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

सीसीटीवी में कैद युवक (Photo:aajtak) सीसीटीवी में कैद युवक (Photo:aajtak)
तनसीम हैदर
  • नई द‍िल्ली,
  • 29 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

हर‍ियाणा के पलवल में  रेड रॉक सिनेमा उस समय गोलियों की आवाज से गूंज  उठा जब कंगना रनौत की मणिकर्णिका मूवी देखने आए आधा दर्जन युवकों को शराब पिए होने की वजह से सिनेमा में घुसने से रोक दिया गया.

आरोप है कि इसके कुछ ही देर बाद आधा दर्जन नकाबपोश युवकों ने लाठी डंडों से सिनेमा पर हमला कर दिया और गोलियां भी चलाई. गोली चलाने की ये वारदात सिनेमा के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. हमलावर मौके से फरार हो गए.

Advertisement

रव‍िवार रात पलवल के रेड रॉक सिनेमा के कर्मचारी और दर्शक जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गए. सिनेमा पर मूवी नहीं देखने देने से नाराज कुछ हमलावरों ने लाठी डंडों और गोलियों से हमला कर दिया था. यह वारदात तब घटी जब सिनेमा में कंगना रनौत की मणिकर्णिका मूवी देखने आए आधा दर्जन युवकों को सिनेमा में शराब पीने का आरोप लगाते हुए नहीं घुसने दिया.

एक गोली सीधी टिकटघर पर चली

आरोप है कि इस बात से नाराज युवकों ने मुंह पर नकाब बांधकर हाथों में डंडे और गोलियों से हमला कर दिया. एक गोली तो सीधी टिकटघर पर चलाई गई जिसमें  टिकट काटने वाला कर्मी बाल-बाल बचा. वहीं,  दूसरी गोली सिनेमा के अंदर जा लगी जहां पर दर्शक खाने पीने के काउंटर से सामान खरीद रहे थे. वारदात के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए.

Advertisement

दनादन गोलियां चलने से सिनेमा के अंदर भय का माहौल

इस हमले में सिनेमा के टिकटघर का शीशा टूट गया लेकिन किसी को कोई चोट नहीं लगी. दनादन गोलियां चलने से सिनेमा के अंदर भय का माहौल बन गया था. घटना की सूचना मिलते ही कैंप थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement