Advertisement

गैरमर्द से संबंध बनाने को कहती थी सास, कमरे में लगा ली फांसी, हत्या का शक

Murder or Suicide मृतका की सास के निर्मल नामक एक शख्स के साथ अवैध संबंध थे. वो बहू पर भी उसके साथ संबंध बनाने का दबाव बनाती थी. रितु इसी बात से परेशान रहती थी.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)
परवेज़ सागर
  • फिरोजपुर,
  • 27 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

पंजाब के फिरोजपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई है. आरोप है कि मृतका की सास उसे गैर मर्द के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करती थी. इसलिए उस महिला ने घर के पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब मामले की छानबीन की जा रही है.

Advertisement

यह वारदात फिरोजपुर के कंबोज नगर इलाके की है. जहां 28 वर्षीय रितु अपनी ससुराल में रहती थी. उसका पति सौरव कुछ साल पहले काम के लिए विदेश चला गया था. उन दोनों की एक बेटी भी है. पति के बाहर चले जाने के बाद से ही ससुराल वाले रीतू को परेशान करते थे. आरोप है कि रितु की सास के एक युवक के साथ अवैध संबंध थे और वह रितु को भी उससे अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बनाती थी.

पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि मृतका की सास के निर्मल नामक एक शख्स के साथ अवैध संबंध थे. वो बहू पर भी उसके साथ संबंध बनाने का दबाव बनाती थी. रितु इसी बात से परेशान रहती थी. मृतका के घरवालों का आरोप है कि इसी बात से परेशान होकर रितु ने जान दी है. जिसके लिए उसके सास, ससुर और निर्मल नामक शख्स जिम्मेदार हैं.

Advertisement

परिवार वालों का कहना है कि उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया गया है ताकि मामला आत्महत्या का लगे. मौका-ए-वारदात से शराब की कई खाली बोतलें और बर्तन में रखी मीटकरी मिली है. हालात देखकर ऐसा लग रहा है कि उस कमरे में कोई रोज शराब पीता था.

फिलहाल, रितु के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उसकी सास ज्योति, ससुर पलविंदर कुमार और निर्मल उर्फ प्रिंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जबकि मृतका का पति सौरव भी मलेशिया से भारत आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement