Advertisement

बिहारः डाकघर में लाखों रूपये की लूट

बिहार के वैशाली जिले में चार सशस्त्र लुटेरों ने हथियारों के बल पर एक डाकघर से साढे पांच लाख रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर
  • वैशाली,
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

बिहार के वैशाली जिले में चार सशस्त्र लुटेरों ने हथियारों के बल पर एक डाकघर से साढे पांच लाख रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

लूट की यह वारदात वैशाली जिले के इन्डस्ट्रीयल थाना क्षेत्र की है. जहां औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद डाकघर परिसर में बीती शाम चार सशस्त्र लुटेरों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने हथियारों के बल पर डाकघर से साढे पांच लाख रुपये की नकदी लूटी और फरार हो गए.

Advertisement

जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लूट की इस वारदात को चार अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया है. मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है.

वैशाली के डाक अधीक्षक यू.सी. प्रसाद ने बताया कि बीती शाम साढे पांच बजे यह घटना उस वक्त घटी, जब उनके कार्यालय परिसर में स्थित डाकघर से 5.5 लाख रूपये एक गाडी में रखकर जिला मुख्यालय हाजीपुर के मुख्य डाकघर भेजने की तैयारी की जा रही थी.

उनके मुताबिक इस बीच वहां पहुंचे चार सशस्त्र लुटेरों ने हथियारों का डर दिखाकर उक्त राशि लूट ली और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement