Advertisement

बगदादी को बड़ा झटका, मारा गया प्रमुख नेता

उत्तरी इराक के मोसुल में अमेरिकी नेतृत्व वाले हवाई हमले में रविवार को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के प्रमुख नेता और चार कट्टर आतंकवादी मारे गए. एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि आईएस के गढ़ मोसुल से 50 किलोमीटर दूर आईएस के नियंत्रण से हाल ही में मुक्त हुए कयारा कस्बे में हुए हवाई हमले में आईएस के चार ठिकाने भी नष्ट हो गए.

आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट
मुकेश कुमार/IANS
  • बगदाद,
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

उत्तरी इराक के मोसुल में अमेरिकी नेतृत्व वाले हवाई हमले में रविवार को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के प्रमुख नेता और चार कट्टर आतंकवादी मारे गए. एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि आईएस के गढ़ मोसुल से 50 किलोमीटर दूर आईएस के नियंत्रण से हाल ही में मुक्त हुए कयारा कस्बे में हुए हवाई हमले में आईएस के चार ठिकाने भी नष्ट हो गए.

सूत्र ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि इन पांच आतंकवादियों में मारा गया ISIS नेता अबु बकर अल-बगदादी का करीबी माना जाता था. इस प्रमुख नेता का नाम उजागर नहीं किया है, लेकिन उसने बताया कि इस हवाई हमले में छह आतंकवादी घायल हुए हैं. इस घटना को खूंखार आतंकी संगठन ISIS के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

बताते चलें कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का एक बड़ा आतंकवादी सीरिया के उत्तरी प्रांत अलेप्पो में भी संघर्ष के दौरान मारा गया. वह आईएस प्रवक्ता अबू मुहम्मद अल-अदनानी बताया गया है. अल-अदनानी अलेप्पो में सैन्य अभियानों के खिलाफ संघर्ष के संचालन के दौरान मारा गया है. वह भी बगदादी के मुख्य कमांडरों में से एक था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement