Advertisement

पांच साल बाद मिला कंकाल, प्रेमी-प्रेमिका की तकरार में राज हुआ उजागर

पांच साल तक दबे रहे कंकाल का राज तब अचानक सामने आया जब मनजीत कौर और उसके प्रेमी कुलवंत सिंह के बीच किसी बात को लेकर में अनबन हो गई और दोनों ने एक दूसरे के राज बेपर्दा कर दिए.

गुत्थी सुलझी गुत्थी सुलझी
मनजीत सहगल/वरुण शैलेश
  • चंडीगढ़,
  • 28 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

पंजाब में फिरोजपुर पुलिस ने गुरुहरसहाय क्षेत्र में 5 साल पहले हुई एक हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. गुरुहरसहाय से 5 साल पहले लापता हुए जंगीर सिंह का कंकाल उसके ही घर से बरामद कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक जंगीर सिंह की पत्नी मनजीत कौर ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को चाय में जहर देकर मार दिया था, ताकि वह अपने प्रेमी कुलवंत सिंह के साथ रह सके.

Advertisement

पांच साल तक दबे रहे इस कंकाल का राज तब अचानक सामने आया जब मनजीत कौर और उसके प्रेमी कुलवंत सिंह के बीच किसी बात को लेकर में अनबन हो गई और दोनों ने एक दूसरे के राज बेपर्दा कर दिए.

मृतक जंगीर सिंह के भाई गुरमीत सिंह को पहले ही शक था कि उसके भाई की हत्या की गई है. परिवार वाले जब जंगीर सिंह के बारे में मनजीत कौर से पूछते तो वह यह कह कर बात टाल देती थी कि जंगीर सिंह किसी महिला के साथ भाग गया है.

उधर, जब फिरोजपुर पुलिस ने मृतक की पत्नी मनजीत कौर और उसके प्रेमी कुलवंत सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने सच उगल दिया. पुलिस पूछताछ में जो कहानी खुलकर सामने आई है, वह इस तरह से है.

Advertisement

मनजीत कौर का प्रेमी कुलवंत सिंह मृतक जंगीर सिंह को 29 अप्रैल 2013 को चाय पीने के बहाने अपने घर ले कर गया था. उसका घर फिरोजपुर के रेलवे बस्ती क्षेत्र में है. उसने जंगीर सिंह को चाय में जहर दिया और उसकी हत्या कर दी. उसके बाद मनजीत कौर के साथ मिलकर उसका शव उसी के घर में बड़ा गड्ढा खोदकर दबा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement