Advertisement

बंधक बनाकर विदेशी नागरिक को लूटा

'अतिथि देव भव:' अर्थात मेहमान भगवान के समान हैं. उन्हें सम्मान देना हमारा कर्तव्य है. इसको कलंकित करते हुए देश भ्रमण पर फ्रांस से आए नागरिक को असलाहधारी बदमाशों ने कार में बंधक बना लूटपाट कर हाइवे पर फेंक दिया. शहर का सम्मान बचाने के लिए एक राहगीर पीड़ित को थाने ले गया. मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है.

यूपी के कानपुर की घटना यूपी के कानपुर की घटना
मुकेश कुमार/IANS
  • कानपुर,
  • 22 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

'अतिथि देव भव:' अर्थात मेहमान भगवान के समान हैं. उन्हें सम्मान देना हमारा कर्तव्य है. इसको कलंकित करते हुए देश भ्रमण पर फ्रांस से आए नागरिक को असलाहधारी बदमाशों ने कानपुर में कार में बंधक बना लूटपाट कर हाइवे पर फेंक दिया. शहर का सम्मान बचाने के लिए एक राहगीर पीड़ित को थाने ले गया. मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से फ्रांस के रहने वाले क्वेसिन माइकल एक महीने पहले भारत दर्शन के लिए दिल्ली एयरपोर्ट आए थे. उनके साथ कई विदेशी नागरिक थे. वह कानपुर के प्रसिद्ध मंदिर इस्कॉन और जेके मंदिर ऐतिहासिक बिठूर की धरती के इतिहास को जानने के लिए आए थे. वह नौबस्ता स्थित बाजार में घूम रहे थे. तभी बदमाशों ने उसको दबोच लिया.

बदमाश माइकल को कार में बैठाकर हाइवे ले गए. वहां पर मारपीट कर उन्होंने 5800 रुपये, 100 यूरो के साथ केड्रिट कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित मोबाइल लूट लिया. इसके बाद घाटमपुर हाइवे पर फेंककर भाग निकले. लूट का शिकार पीड़ित विदेशी नागरिक मदद के लिए सड़क पर चिल्लाता रहा. एक बाइक सवार विदेशी नागरिक थाने ले गया.

इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि विदेशी नागरिक से हुई लूटपाट के मामले की जानकारी आलाधिकारियों को देते हुए फरार अज्ञात लुटेरों की तलाशी की जा रही है. इस संदर्भ में विदेशी नागरिक का बयान दर्ज कर लिया गया है, जिसके मुताबिक बदमाशों ने पैसों के साथ क्रेडिट कार्ड और कई सामान लूटा है. इसकी जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement