Advertisement

विदेशी महिलाओं संग हुई दरिंदगी की घटनाओं को सुन दहल जाएगा दिल

अतिथि देवो भव:. भारतीय संस्कार में मेहमान को भगवान का दर्जा दिया गया है. यही वजह है कि भारत सरकार हर विदेशी पर्यटक के प्रति यही भाव रखना चाहिए, ऐसा लोगों को सीखाती और बताती है. लेकिन आए दिन विदेशी मेहमानों के साथ हो रहे अपराध इसे धता बता रहे हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद विदेशियों के साथ होने वाले अपराध कम नहीं हो रहे.

अतिथि देवो भव: हुआ शर्मसार अतिथि देवो भव: हुआ शर्मसार
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

अतिथि देवो भव:. भारतीय संस्कार में मेहमान को भगवान का दर्जा दिया गया है. यही वजह है कि भारत सरकार हर विदेशी पर्यटक के प्रति यही भाव रखना चाहिए, ऐसा लोगों को सीखाती और बताती है. लेकिन आए दिन विदेशी मेहमानों के साथ हो रहे अपराध इसे धता बता रहे हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद विदेशियों के साथ होने वाले अपराध कम नहीं हो रहे. हाल ही में एक अमेरिकी महिला के साथ हुए गैंगरेप केस में दिल्ली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया, लेकिन पीड़िता ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए. ऐसी ही कुछ प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं.

Advertisement

फाइव स्टार होटल में अमेरिकी महिला से गैंगरेप
इसी अप्रैल महीने में एक अमेरिकी महिला अपने दोस्तों के साथ भारत घूमने आई थी. वह दिल्ली के सबसे पॉश इलाके कनॉट प्लेस के एक फाइव स्टार होटल में ठहरी हुई थी. होटल के अंदर उसके एक परिजन के सहयोग से टूरिस्ट गाइड, बस ड्राइवर, क्लीनर और होटल के एक कर्मचारी ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इस दर्द को अपने दामन में समेटे हुए पीड़िता वापस अपने वतन वापस लौट गई. लेकिन जब उसका मन नहीं माना तो उसने इस वारदात के संबंध में दिल्ली पुलिस को एक मेल किया, यूएस एंबेसी को भी जानकारी दी.

दिल्ली पुलिस ने 3 दिसंबर को इस मामले में केस दर्ज किया था. इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिल्ली के एलजी और अमेरिका में भारत के राजदूत से बात की थी. इस पर सख्त एक्शन लिए जाने पर जोर दिया था. इसके बाद कोर्ट केस चला. दिल्ली के एक कोर्ट में पीड़िता बयान हुआ. उसके बाद दिल्ली पुलिस ने टूरिस्ट गाइड सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पीड़िता ने 'आजतक' के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा था कि वह इस केस के जांच से संतुष्ट नहीं है. पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को अरेस्ट करना चाहिए था.

Advertisement

मनाली में इजरायली महिला के साथ गैंगरेप
हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में इसी साल 25 जून को एक इजरायली महिला के साथ गैंगरेप की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. महिला मनाली घूमने के लिए आई हुई थी. इसी दौरान एक टैक्सी में सवार कुछ लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया. 25 वर्षीय पीड़ित विदेशी महिला मनाली के स्पीति घाटी में जाने की इच्छुक थी. इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की एक टैक्सी ने उसे लिफ्ट ऑफर किया. महिला भी टैक्सी में बैठ गई. टैक्सी में महिला के अलावा छह आदमी थे. इन लोगों ने उसे सूनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप किया.

ऑटो ड्राइवर ने जर्मन महिला से किया गैंगरेप
इसी साल 27 फरवीर को जर्मनी की एक महिला ने दिल्ली के एक ऑटो ड्राइवर पर रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया था. पीड़िता ने दिल्ली महिला आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने कहा था कि 14 दिसंबर, 2015 को सेंट्रल दिल्ली के प्रसाद नगर इलाके में उसके साथ ऑटो ड्राइवर वारदात को अंजाम दिया था. वह अपने होटल से बाहर निकली थीं और रास्ता भटक गईं. इसके बाद उन्होंने ऑटो ड्राइवर से रास्ता बताने को कहा था, लेकिन वह उसको सुरक्षित होटल के कमरे में ले जाने की बजाय अंधेरे में ले जाकर उसके साथ रेप किया था.

Advertisement

कोलकाता में नेपाली युवती के साथ गैंगरेप
कोलकाता के इलेट्रॉनिक हब सॉल्टलेक में 31 मई को चलती कार में नेपाली युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. चार युवकों ने पेशे से बार सिंगर युवती को जबरन एक कार में खींच लिया. इसके बाद तीन घंटे तक वह कार में उसकी अस्मत को रौंदते रहे. एक जगह युवती के शोर मचाने पर वह उसे कार से नीचे फेंक कर भाग गए. एक टैक्सी चालक ने उसे अकेली बदहवास हालत में देख कर पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवती को अस्पताल में दाखिल कराया था. इस घटना से काफी कोहराम मचा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement