Advertisement

एटीएम फ्रॉड केस: पुलिस ने इंटरपोल से मांगी मदद

केरल पुलिस ने एटीएम धोखाधड़ी मामले में कुछ संदिग्ध विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने के लिए इंटरपोल की मदद मांगी है, जिन्होंने नकली एटीएम कार्ड के माध्यम से एटीएम मशीनों से 2.50 लाख रुपये की राशि निकाल ली. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी. संध्या ने मंगलवार को स्टेट बैंक के उस एटीएम का दौरा किया, जहां से पैसे निकाले गए थे.

SBI के ATM से निकाले गए लाखों रुपये SBI के ATM से निकाले गए लाखों रुपये
मुकेश कुमार/IANS
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

केरल पुलिस ने एटीएम धोखाधड़ी मामले में कुछ संदिग्ध विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने के लिए इंटरपोल की मदद मांगी है, जिन्होंने नकली एटीएम कार्ड के माध्यम से एटीएम मशीनों से 2.50 लाख रुपये की राशि निकाल ली. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी. संध्या ने मंगलवार को स्टेट बैंक के उस एटीएम का दौरा किया, जहां से पैसे निकाले गए थे.

उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है. अन्य राज्य की पुलिस के साथ संपर्क में रहते हुए इंटरपोल से भी मदद मांगी गई है. रूस और कजाकिस्तान के कुछ नागरिकों पर इस घटना में शामिल होने का शक है, जो बीते 10 दिनों से राज्य की राजधानी में ठहरे हुए थे. यह घटना शहर में 50 शिकायतें दर्ज कराने के बाद सामने आई थी.

इस शिकायत में ग्राहकों ने फर्जी तरीके से खाते से पैसे निकलने की बात कही थी. पैसे निकालने के लिए बार-बार अलाथरा के एसबीआई एटीएम का इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने कहा कि गिरोह ने एटीएम में स्मोक अलार्म की तरह दिखने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और एक एटीएम कार्ड रीडर लगा दिया था, जो सारी जानकारियां कॉपी कर लेता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement