Advertisement

UP: BJP विधायक का दबंग पति गिरफ्तार, तहसीलदार को दफ्तर में पीटा था

दिलीप वर्मा और उनके समर्थकों के खिलाफ शुक्रवार को दलित तहसीलदार के चैम्बर में घुसकर उनके साथ मारपीट करने सहित तमाम गंभीर धाराओं में दो मामले दर्ज हुए.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
परमीता शर्मा/राहुल झारिया
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:06 AM IST

उत्‍तर प्रदेश के बहराइच में बीजेपी विधायक माधुरी वर्मा के दबंग पति पूर्व विधायक दिलीप वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिलीप वर्मा और उनके समर्थकों के खिलाफ शुक्रवार को दलित तहसीलदार के चैम्बर में घुसकर उनके साथ मारपीट करने सहित तमाम गंभीर धाराओं में दो मामले दर्ज हुए हैं. वर्मा पर ये भी आरोप है कि उन्‍होंने तहसीलदार की पिटाई के बाद कोतवाली में एडीएम और एडिशनल एसपी के सामने सीओ पर जूते से हमला किया था.

Advertisement

दिलीप वर्मा और उनके समर्थकों के खिलाफ शुक्रवार को दलित तहसीलदार के चैम्बर में घुसकर उनके साथ मारपीट करने सहित तमाम गंभीर धाराओं में दो मामले दर्ज हुए. घटना के विरोध में तहसील कर्मियों ने तहसील गेट पर ताला लगाकर कामकाज बंद कर दिया था.

बता दें कि दिलीप वर्मा बहराइच जिले के नानपारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक माधुरी वर्मा के पति हैं और पूर्व में समाजवादी पार्टी से महसी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं.

पुलिस के मुताबि‍क, शुक्रवार को नानपारा के तहसीलदार मधुसूदन लाल आर्या ने नानपारा कोतवाली में दी गई शिकायत में बताया है कि दिलीप वर्मा और उनके 20-25 समर्थकों ने उनके चैम्बर में घुसकर अभद्रता और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे उन्हें अंदरूनी चोटें आई हैं.

तहसीलदार की तहरीर पर वर्मा और उनके 20-25 समर्थकों के विरुद्ध एससी/एसटी कानून सहित अन्य संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज हुआ है. घटना के बाद विधायक ने अपने करीब 100 से ज्यादा समर्थकों के साथ मिलकर सड़क जाम किया और थाने में पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की.

Advertisement

एसपी ने बताया कि वर्मा और उनके 100 से अधिक समर्थकों के खिलाफ ट्रैफिक बाधित करने समेत पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करने का दूसरा मामला भी दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement