Advertisement

अंकल नमस्ते...इतना कहकर बना देते थे कंगाल, चार लुटेरे हुए गिरफ्तार

एक नमस्ते और फिर सनसनीखेज वारदात. जी हां, दिल्ली का एक गैंग सिर्फ नमस्ते कहकर चंद पलों में किसी को भी दिन दहाड़े लूट लेता था. दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग अब तक 70 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

दिल्ली के पंजाबी बाग में हुई गिरफ्तारी दिल्ली के पंजाबी बाग में हुई गिरफ्तारी
मुकेश कुमार/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

एक नमस्ते और फिर सनसनीखेज वारदात. जी हां, दिल्ली का एक गैंग सिर्फ नमस्ते कहकर चंद पलों में किसी को भी दिन दहाड़े लूट लेता था. दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग अब तक 70 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, इस गैंग के निशाने पर वो बुजुर्ग लोग होते थे, जो गाड़ी में अकेले सफर करते थे. इस गैंग का वारदात करने का तरीका सबसे अनोखा था. सबसे पहले ये उस गाड़ी का पीछा करते, जिसमे कोई बुजुर्ग होता था. गैंग का एक सदस्य गाड़ी चला रहे बुजुर्ग को नमस्ते कहता था. बुजुर्ग को लगता कि वो उसका जानकार है.

बुजुर्ग जैसे ही गाड़ी रोकता, गैंग के लोग उसमें सवार हो जाते थे. बुजुर्ग को लूट लेते थे. लूट की ये वारदात दिन दहाड़े की जाती थी. इन वारदातों से पुलिस परेशान थी. इसी बीच पता चला कि इस गैंग के कुछ लोग दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में आने वाले है. पुलिस ने जाल बिछाया. एनकाउंटर के बाद गैंग के चार बदमाशो को धर दबोचा.

इस गैंग को शिकंजे में लेने के बाद पुलिस ने लूट की 46 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि लूट के पैसों से गैंग के लोग आलिशान जिन्दगी जी रहे थे. ये ऑडी, बीएमडब्ल्यू और रेंज रोवर जैसी कारों से घूमते थे. इनके पास से 2 स्कूटी, 2 पिस्तौल और लूटा गया सामान भी बरामद किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement