Advertisement

बेटी के प्रेम-प्रसंग से दुखी परिवार के चार सदस्यों ने जहर खाकर दी जान

राजस्थान के उदयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके के खेमपुरा में रहने वाले एक परिवार के चार लोगों ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस दौरान रिश्तेदारों और पडोसियों ने बेहाशी की हालात में परिवार के सभी को एमबी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों ने दम तोड़ दिया.

परिवार के सदस्य परिवार के सदस्य
शरत कुमार
  • उदयपुर,
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

राजस्थान के उदयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके के खेमपुरा में रहने वाले एक परिवार के चार लोगों ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस दौरान रिश्तेदारों और पडोसियों ने बेहाशी की हालात में परिवार के सभी को एमबी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों ने दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाले विनोद शर्मा, पत्नी कल्पना शर्मा और दोनो बेटे-बेटी निखिल और अंजु ने खाने में कीटनाशक मिलाकर खा लिया. बाद में छोटी बेटी अंजु के अपने चाचा और पडोसियों को किये गये फोन के आधार पर सभी को इस बारे में जानकारी मिली. अंजु के फोन के बाद पडोसियों और विनोद के भाई पुरूषोत्तम ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मां कल्पना, बेटे निखिल और बेटी अंजु ने दम तोड़ दिया.

Advertisement

फिलहाल आईसीयू में भर्ती परिवार के मुखिया विनोद शर्मा की हालात भी चिंताजनक बताई जा रही है. सूचना पर डिप्टी भगवत सिंह हिंगड सहित प्रतापनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों से पूछताछ की. परिवार की बड़ी बेटी कोमल के सुबह से घर गायब होने की बात कही जा रही है, ऐसे में पुलिस इस सामूहिक आत्महत्या को उसके प्रेम प्रंसग से भी जोडकर जांच कर रही है.

उदयपुर के एसपी आर.पी.गोयल ने बताया कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र में विनोद शर्मा, उनकी पत्नी कल्पना और उनके परिवार के दो और सदस्यों ने विषाक्त वस्तु का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया है. जिसमें विनोद शर्मा की पत्नी कल्पना की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है. सुसाइड नोट में उन लोगों ने इस काम के पीछे किसे भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है.

Advertisement

सुसाइड नोट में यह सब स्वेच्छा से करना सामने आया है. प्रारंभिक तौर पर हम द्वारा आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की गई है उसमें सामने आया है कि उनके कोई ऐसे पारिवारिक कारण रहे जिस वजह से इन लोगों ने कदम उठाया है. हम लोग इन में से कोई मरीज ठीक होगा उसके बाद विस्तृत खुलासा इसको लेकर करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement