Advertisement

एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या से सनसनी

उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ग्राम प्रधान, उसके पति और दो बेटों की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले की जांच की जा रही है.

यूपी के संभल जिले की घटना यूपी के संभल जिले की घटना
मुकेश कुमार/BHASHA
  • संभल,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ग्राम प्रधान, उसके पति और दो बेटों की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के कुलफतेहगढ़ थाना क्षेत्र के छवाड़ा गांव की प्रधान शकुंतला (50), उसके पति विशम्भर (55), उनके बेटों सुशील (35) और सुनील (35) बुधवार की रात घर में सो रहे थे. उसी समय उनके घर में घुसे 12 से ज्यादा लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. इस वारदात में परिवार के चारों सदस्यों की मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण ने बताया कि इस मामले में महेश, सुरेश और गोविन्दा नामक व्यक्तियों सहित 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि वारदात के पीछे चुनाव की पुरानी रंजिश को प्रमुख कारण माना जा रहा है. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement