Advertisement

तेल अवीवः नाइटस्पॉट में गोलीबारी, चार लोगों की मौत

दो फलस्तीनी हमलावरों ने इस्राइल के सैन्य मुख्यालय के निकट तेल अवीव के एक नाइटस्पॉट पर गोलीबारी की. जिससे चार लोगों की मौत हो गई. महीनों से चल रही हिंसा की लहर के बीच यह घटना सबसे भयानक हमलों में शामिल की गई है.

दोनों हमलावर सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़ गए दोनों हमलावर सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़ गए
परवेज़ सागर/BHASHA
  • तेल अवीव,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

दो फलस्तीनी हमलावरों ने इस्राइल के सैन्य मुख्यालय के निकट तेल अवीव के एक नाइटस्पॉट पर गोलीबारी की. जिससे चार लोगों की मौत हो गई. महीनों से चल रही हिंसा की लहर के बीच यह घटना सबसे भयानक हमलों में शामिल की गई है.

बुधवार को हुई इस गोलीबारी से लोगों में घबराहट फैल गई है और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में वर्दी पहने एक अधिकारी बंदूक से गोलियां चलाता दिख रहा है, लेकिन वीडियो में यह दिखाई नहीं दे रहा है कि उसका निशाना कौन है.

Advertisement

पुलिस ने कल बताया कि एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक हमलावर गोली लगने से घायल हो गया और उसका ऑपरेशन किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि इस्राइल की वाणिज्यिक राजधानी के सरोना मार्केट में चार लोग मारे गए और पांच अन्य लोग घायल हो गए.

इस्राइली अधिकारियों ने कहा कि दोनों हमलावर कब्जे वाले वेस्ट बैंक के हेब्रोन इलाके के हैं और रिश्ते में एक दूसरे के भाई हैं. रात में हुई गोलीबारी के बाद पुलिस को घटनास्थल से लोगों को वहां से हटाना पड़ा. पुलिस ने बताया कि घायलों में वे लोग शामिल हैं, जो परिसर में कॉफी की एक दुकान में बैठे थे.

अधिकारियों ने हमलावरों के हथियार बरामद कर लिए हैं. तेल अवीव के पुलिस प्रमुख चिको एद्री ने बताया हम यहां एक बहुत गंभीर आतंकवादी घटना की बात कर रहे हैं. एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अन्य गोलबारी में घायल हो गया. पीडितों की राष्ट्रीयता और उनके संबंध में अन्य जानकारी अभी पता नहीं चली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement