एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई है. मृतकों के रिश्तेदारों की तहरीर पर केस दर्ज करके पुलिस ने हत्या के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज कर मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
जमीन विवाद को लेकर हत्या जमीन विवाद को लेकर हत्या
मुकेश कुमार/IANS
  • रायपुर,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई है. मृतकों के रिश्तेदारों की तहरीर पर केस दर्ज करके पुलिस ने हत्या के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज कर मामले की जांच की जा रही है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीपीएस राजभानू ने बताया कि जिला मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर लटूआ गांव में जमीन विवाद को लेकर एक परिवार के 20 सदस्यों ने मिलकर अपने पड़ोसी रामलाल ध्रुव (55), उसकी पत्नी टामन बाई ध्रुव (50), बड़े बेटे विनोद (30) और छोटे बेटे अनिकेत (25) की हत्या कर दी है.

उन्होंने बताया कि लटूआ गांव निवासी रामलाल ध्रुव के परिवार का पड़ोस में रहने वाले सेवक यादव परिवार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद अदालत तक भी गया, जहां से रामलाल ध्रुव के पक्ष में फैसला सुनाया गया. पक्ष में फैसला आने के बाद उसने कुछ समय पहले कांटा लगाकर जमीन को घेर दिया था.

इस कांटे को यादव परिवार ने हटा दिया था. इसके बाद ध्रुव परिवार जब दोबोरा कंटीला तार घेरने लगा, तो सेवक यादव, उनके तीन भाई शंकर यादव, गजानंद यादव और हेमंत यादव सहित परिवार के 20 सदस्यों ने ध्रुव परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में रामलाल और उसकी पत्नी टामन बाई की मौके पर ही मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement