Advertisement

ग्रेटर नोएडा में पकड़े गए भाटी गैंग के चार शूटर

उत्तर प्रदेश के खूंखार भाटी गैंग के चार शूटर ग्रेटर नोएडा में पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पकड़े गए बदमाश एक हत्या की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.

पकड़े गए शूटर हत्या की एक वारदात को अंजाम देने जा रहे थे पकड़े गए शूटर हत्या की एक वारदात को अंजाम देने जा रहे थे
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नोएडा,
  • 03 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

पश्चिम उत्तर प्रदेश के खूंखार भाटी गैंग के चार शूटर ग्रेटर नोएडा में पुलिस के हत्थे चढ़ गए. चर्चित गिरोह के ये शातिर शूटर एक शख्स की हत्या करने जा रहे थे.

जिला गौतमबुद्ध नगर पुलिस की अपराध शाखा को खबर मिली थी कि भाटी गैंग के चार कुख्यात बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं. क्राइम ब्रांच और सूरजपुर थाना पुलिस जाल फैला कर ग्रेटर नोएडा से खूंखार भाटी गिरोह के चार शूटरों को बिना किसी गोलीबारी के गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने मिलकर भाटी गिरोह के शूटर गौरव भाटी, निलेश, शिवा, और आशीष को बीती रात गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान इन लोगों ने भागने की कोशिश भी की. लेकिन वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके.

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों के पास से एक पिस्तौल, चार देसी तमंचे, एक चाकू, कुछ कारतूस और चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं. पकड़े जाने के वक्त बदमाश बाइक पर सवार होकर ही जा रहे थे.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने भाटी गिरोह का सदस्य होने की बात स्वीकार कर ली है. बदमाशों ने खुलासा करते हुए पुलिस को बताया कि वह दादोपुर में रहने वाले रवि नागर की हत्या करने जा रहे थे.

पुलिस के मुताबिक रवि नागर अपने भाई हरिन्दर प्रधान की हत्या का चश्मदीद गवाह है. हरिन्दर प्रधान की 2015 में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. पुलिस अभी भाटी गैंग के इन शातिर बदमाशों से और पूछताछ करेगी. पुलिस के मुताबिक इनसे पूछताछ के दौरान कई और वारदातों के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement