Advertisement

8 साल के बच्चे ने किया 4 साल की बच्ची का अपहरण

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आठ साल के बच्चे ने चार साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर उसका अपहरण कर लिया. पीड़ित परिवार ने बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस को दी तब उसकी खोजबीन शुरू हुई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें शातिर बच्चा साइकिल से बच्ची को ले जाते हुए दिख गया. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके आरोपी की तलाश कर रही है.

अपहरण का सनसनीखेज मामला अपहरण का सनसनीखेज मामला
मुकेश कुमार/सुनील नामदेव
  • रायपुर,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आठ साल के बच्चे ने चार साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर उसका अपहरण कर लिया. पीड़ित परिवार ने बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस को दी तब उसकी खोजबीन शुरू हुई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें शातिर बच्चा साइकिल से बच्ची को ले जाते हुए दिख गया. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके आरोपी की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, रायपुर शहर के रिंग रोड नंबर दो पर अपहरण की सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए. आठ साल का एक बच्चा बड़े शातिराना अंदाज में चार साल की एक लड़की को ले उड़ा. उसने लड़की को चॉकलेट का लालच दिया था. यह घटना शहर के कबीर नगर इलाके की है. लड़की का नाम लाडो है. वह NCC क्वार्टर में रहने वाले रामकुमार साहू की बेटी है, जो एक निजी कंपनी में बतौर एक्जीक्यूटिव काम करते हैं.

लड़की की मां मधु NCC ऑफिस में कार्यरत हैं. घटना के वक्त वो आम दिनों की तरह घर के कामकाज में व्यस्त थी. पति दफ्तर गए हुए थे. लाडो अपने दोस्तों के बीच खेलने में मशगूल थी. तभी अज्ञात अपहरणकर्ता मौके पर पहुंचा और लाडो को चॉकलेट दिलाने का वादा कर अपने साथ ले गया. अपहरण के एक दिन बाद भी अभी तक परिजनों के पास फिरौती की कॉल नहीं आई है. पुलिस ने केस दर्ज करके बच्ची और अपहरणकर्ता की तलाश शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement