Advertisement

तीन दोस्‍तों ने मिलकर की अपने ही 3 साथ‍ियों की हत्‍या, लाश को यमुना में बहाया

गाजि‍याबाद में जिन तीन दोस्तों के साथ 3 दोस्‍त दिल्ली में नहाने के लिए गए थे, उनके साथ झगड़ा हो गया था. शराब के नशे में तीनों ने संजीव, संजय और रितिक की पत्थर मारकर हत्या कर दी . फ‍िर लाश को यमुना नदी में बहा दी.

मृतक संजय शर्मा (Photo:aajtak) मृतक संजय शर्मा (Photo:aajtak)
तनसीम हैदर/श्याम सुंदर गोयल
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 31 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

उत्‍तर प्रदेश में गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से बीती 7 तारीख को तीन युवक संजय मिश्रा, संजीव और रितिक घर से काम पर जाने को कह कर निकले थे. उसके बाद से इन तीनों का कुछ पता नहीं चला. इनमें से संजय मिश्रा दिल्ली के गांधीनगर में काम करता था 12 अक्टूबर को गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने में तीनों की गुमशुदगी दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.  

Advertisement

इस मामले में कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. आखिरकार पुलिस ने उनकी कॉल डीटेल्स खंगाली  जिसके बाद सामने आया कि आखि‍री बार वह अपने तीन दोस्तों के साथ दिल्ली में लोहे के पुल पर गए थे. वहां पर नहाने का प्रोग्राम बना और यही प्रोग्राम उनके लिए आखिरी साबित हुआ.

लाश को यमुना नदी में बहाया

बताया जा रहा है कि जिन तीन दोस्तों के साथ वह दिल्ली में नहाने के लिए गए थे, उनके साथ झगड़ा हो गया था. शराब के नशे में तीनों ने संजीव, संजय और रितिक की पत्थर मारकर हत्या कर दी थी. लाश को यमुना नदी में बहा दिया था.

तीनों ने राज उगल दिया

पुलिस ने जब मामले में किशन, रवि और महेश नाम के इन तीन युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ की, तब इन तीनों ने राज उगल दिया. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन दोस्तों ने बाकी तीन दोस्तों का बेरहमी से कत्ल करके उनकी लाश को यमुना में बहा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement