Advertisement

ऑनलाइन ठगी कर 10 हजार लोगों से ठगे 50 करोड़ रुपये, IPL के दौरान लोगों को करते थे टार्गेट, 8 गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए गैंग के सदस्यों ने अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों को अपना निशाना बनाया है. एक अनुमान के मुताबिक 50 करोड़ से ज्यादा की ठगी की जा चुकी है. आईपीएल के दौरान के लगातार लोगों को टारगेट कर रहे थे.

पुलिस हिरासत में ठगी गिरोह के आठों सदस्य. पुलिस हिरासत में ठगी गिरोह के आठों सदस्य.
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST
  • पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया
  • ठगी गिरोह के 8 सदस्यों को गाजियाबाद पुलिस ने दबोचा

गाजियाबाद पुलिस ने 10 हजार लोगों से 50 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले साइबर क्राइम गैंग का पर्दाफाश किया है. इस सिलसिले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 100 से ज्यादा डेबिट कार्ड, लैपटॉप, 4 लाख रुपये और कार समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों में अवधेश कुमार, कैलाश, नीरज कुमार के अलावा पांच नेपाली नागरिक दीपेंद्र, प्रदीप, सुशांत, ताराकांत और हरिदेव के नाम शामिल है. गैंग लीडर रंजीत भी नेपाल का नागरिक है और नेपाल में ही बैठकर इस ठगी के गैंग को बड़े ही शातिर तरीके से ऑपरेट करता था.

Advertisement

पुलिस इस सरगना को गिरफ्तार करने की तैयारी में जुटी हुई है. मोबाइल पर गेम और बेटिंग से कमाई करने वाले इन आरोपियों को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इंदिरापुरम में ऑफिस खोल कर ये लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. इसके लिए एक रशियन बेटिंग साइट के नाम का इस्तेमाल भी किया जा रहा था. 

ऐसे करते थे ऑनलाइन ठगी

रशियन बेटिंग साइट की तरह एक वेब पेज बनाया गया था जिसके माध्यम से देश भर में लोगों को रैंडमली लिंक भेज दिया करते थे. इस लिंक पर गेम के बारे में सूचना दी जाती थी. इसमें हिस्सा लेने के लिए 350 रुपए फीस होती थी. इसमें लोगों को क्रिकेट लीग के साथ कई तरह के गेम खिलाने का दावा किया जाता था.

Advertisement

वेब पेज पर अपनी डिटेल डाल कर लोग 350 रुपये का पेमेंट करते थे. कुछ समय बाद व्हाट्सएप मैसेंजर पर या फिर मैसेज के जरिए आईडी पासवर्ड दिया जाता था. शुरू में यह गैंग लोगों को जीता कर उनकी रकम बढ़वा दिया करते थे. फिर बाद में लालच में आकर लोग हजारों लाखों रुपये का दांव लगाने लगते थे. जालसाजी के काम में शामिल नीरज नाम का शख्स एमबीए है. 

130 से ज्यादा अकाउंट में ट्रांसफर किया था रकम

गाज़ियाबाद साइबर पुलिस ने बताया कि इस गैंग के 130 से ज्यादा अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे. फर्जी कंपनियों के नाम से इन आरोपियों ने अकाउंट खोलकर रुपए ट्रांसफर किए थे.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement