Advertisement

तिहाड़ से निकला, गैंग बनाकर करता था लूटपाट, फिर पहुंचा तिहाड़

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग की पर्दाफाश किया है जिसके सदस्य हाल ही में तिहाड़ से रिहा हुए और फिर दिल्ली की सड़कों पर लूट की वारदात को अंजाम देने लगे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (तस्वीर- इंडिया टुडे) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (तस्वीर- इंडिया टुडे)
अजीत तिवारी/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है जो एक ग्रुप में इस तरह से वारदात को अंजाम देते थे कि उनके शिकार लोग उन्हीं के बहकावे में आ जाते. दरअसल, ये गिरोह पहले अपने शिकार को तलाशता फिर एक प्लानिंग के तहत इस गिरोह का एक सदस्य स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता और ठीक उसके पीछे स्कूटी या बाइक पर आते उनके साथी पीड़ित को दिलासा देते और स्नैचर का पीछा करने की बात कह खुद भी फरार हो जाते.

Advertisement

जबकि इस बीच उसका पहला साथी भी आराम से दूर निकल जाता. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस टीम ने अभी तक 25 मामलों का खुलासा किया है. पुलिस ने इसके पास से स्कूटी, 220 सीसी की बाइक, 7 मोबाइल, दो सोने की चैन भी बरामद की है.

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आकाश अपने ग्रुप के साथ पहले भी गिरफ्तार हुआ था. हाल ही में यह तिहाड़ जेल से छूट कर बाहर आया था, जिसके बाद इसने एक नया गैंग बनाकर दिल्ली की सड़कों पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की शुरुआत की.

इसने पिछले 30 दिनों में ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी थी. ये लोग दो मोटरसाइकिल पर 3 और 5 के ग्रुप में चलते थे. आगे मोटरसाइकिल पर बैठे तीन लोग टारगेट को देख कर चैन स्नैचिंग या मोबाइल लूटते थे. जो पीछे स्कूटी पर दो शख्स बैठे होते वह इनको "कवर फायर करने के लिए" मौके पर पीछे से तुरन्त बाद में पहुंचते और पीड़ित से उनके साथ हुई वारदात के बारे में पूछ कर उनको सहानुभूति देता.

Advertisement

फिर वहां से भागे हुए बदमाशों का पीछा करने का नाटक कर पीड़ित के माइंड को डाइवर्ट कर देता था. जिससे यह लोग आसानी से वारदात को अंजाम देकर चंद मिनटों में मौके से फरार हो जाते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement