Advertisement

पुलिस रेड हुई तो प्रेमिका को छोड़ पांचवीं मंजिल से खाई में कूद पड़ा गैंगस्टर

ह‍िमाचल प्रदेश के ब‍िलासपुर ज‍िले में गैंगस्टर जितेंद्र को पुलिस के आने का आभास हुआ तो वह गर्लफ्रेंड को होटल में ही छोड़कर पांचवीं मंजिल से गहरी खाई में कूद गया. खाई इतनी गहरी थी कि गिरते ही घटनास्थल पर दम तोड़ द‍िया.

गैंगस्टर जितेंद्र कुमार (Photo:aajtak) गैंगस्टर जितेंद्र कुमार (Photo:aajtak)
मनजीत सहगल/श्याम सुंदर गोयल
  • नई द‍िल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:08 AM IST

लुधियाना के एक गैंगस्टर जितेंद्र कुमार ने रविवार को हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध शक्तिपीठ नैना देवी के एक होटल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. गैंगस्टर अपनी प्रेमिका के साथ होटल में ठहरा हुआ था.

पंजाब पुलिस को उसके हिमाचल में होने की खबर मिली तो वह बिलासपुर पुलिस की मदद से होटल में रेड करने पहुंच गई. लेकिन जैसे ही गैंगस्टर जितेंद्र को पुलिस के आने का आभास हुआ तो वह गर्लफ्रेंड को होटल में ही छोड़कर होटल की पांचवीं मंजिल से गहरी खाई में कूद गया. खाई इतनी गहरी थी कि गिरते ही घटनास्थल पर दम तोड़ द‍िया.

Advertisement

पंजाब और हिमाचल में अपराध के चार मामले दर्ज

लुधियाना पुलिस के अधिकारी लखबीर सिंह के मुताबिक जितेंद्र के खिलाफ पंजाब और हिमाचल में अपराध के चार मामले दर्ज हैं. उस पर लुधियाना सहित पंजाब में हत्या, हत्या की साजिश, लूटपाट और आर्म्स एक्ट के तहत के 4 मामले दर्ज हैं.

गैंगस्टरों की शरणस्थली बन रहा नैना देवी शक्त‍िपीठ

बिलासपुर पुलिस के मुताबिक, आरोपी जिस महिला के साथ होटल में ठहरा था वह उसके साथ शादी करने वाला था. यूं तो नैना देवी शक्तिपीठ के रूप में प्रसिद्ध है लेकिन पिछले कुछ अरसे से इस क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई हैं. पंजाब के अपराधी, जिनमें गैंगस्टर भी शामिल हैं, नैना देवी को अपनी शरणस्थली बना रहे हैं. इससे पहले 15 जुलाई को पंजाब पुलिस और गैंगस्टरों के बीच नैनादेवी के बस अड्डे पर मुठभेड़ हुई थी जिसमें एक गैंगस्टर मारा गया था और 2 को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement