Advertisement

STF की पूछताछ में गैंगस्टर का खुलासा, पैरोल पर रहते हुए कराए मर्डर

गुरुग्राम में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की पूछताछ में गैंगस्टर कौशल ने कई अहम खुलासे किए. कौशल ने पूछताछ में 70 से 80 नामी व्यापारियों से लाखों की रंगदारी मांगने का खुलासा किया. वहीं उसने पैरोल पर आधा दर्जन हत्याएं करवाईं.

पूछताछ में गैंगस्टर कौशल का खुलासा (Photo- AajTak) पूछताछ में गैंगस्टर कौशल का खुलासा (Photo- AajTak)
तनसीम हैदर
  • गुरुग्राम,
  • 02 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

  • एसटीएफ की पूछताछ में गैंगस्टर कौशल का खुलासा
  • पैरोल पर आने के बाद करवाई आधा दर्जन हत्याएं
  • 70 से 80 नामी  व्यापारियों से रंगदारी मांगने का खुलासा
  • एसटीएफ ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया था गिरफ्तार

गुरुग्राम में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की पूछताछ में गैंगस्टर कौशल ने कई अहम खुलासे किए. कौशल ने पूछताछ में 70 से 80 नामी व्यापारियों से लाखों की रंगदारी मांगने का खुलासा किया. वहीं उसने पैरोल पर आधा दर्जन हत्याएं करवाईं.

Advertisement

बता दें कि 2015 से फरार चल रहे गैंगस्टर कौशल को एसटीएफ की टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. इस शातिर बदमाश से फर्जी तरीके से बनवाए गए दो पासपोर्ट भी बरामद किए गए. मालूम हो कि गुरुग्राम पुलिस ने इस नामी गैंगस्टर के 50 गुर्गों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

इस मामले में डीआईजी एसटीएफ सतीश बालन की माने तो हत्या के एक केस में पैरोल पर आने के बाद कौशल फिर से हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी, वसूली जैसे अपराधों में घुसता चला गया.

स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारियों के अनुसार, 2016 में इसने पूर्व में गैंगस्टर रहे महेश उर्फ अटैक की गोलियों से भूनकर हत्या को अंजाम दिया था. 2019 में पहले जेडी उर्फ जय देव और उसके एक महीने बाद ही क्रिकेट बुकी विजय बत्रा उर्फ तांत्रिक की गोलियों से भूनकर हत्या की वारदात को अंजाम देकर गुरुग्राम शहर में सनसनी फैल दी थी.

Advertisement

डीआईजी एफटीएफ की माने तो गुरुग्राम पुलिस की सख्ती के बाद इसने अपना रुख फरीदाबाद की ओर किया और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता की एक करोड़ की फिरौती न देने के चलते हत्या करवा दी.

बता दें कि गुरुग्राम, राजस्थान, फरीदाबाद में गैंगस्टर कौशल के खिलाफ दर्जनों हत्याएं, हत्या के प्रयास, लूट, फिरौती के मामले दर्ज हैं, जिसकी जांच में तमाम जिले की पुलिस लगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement