Advertisement

राजस्थान: गौ तस्कर गुटों में आपसी गैंगवार, दो की मौत

राजस्थान में गौ तस्करों के गुटों में हुए गैंगवार में दो लोगों की मौत हो गई. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची लेकिन तब तक बाकी तस्कर वहां से फरार हो गए. पुलिस सभी तस्करों को पहाड़ी जंगलो में ढूंढ रही है. हालांकि, पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लग पाया है. बरामद हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.

राजस्थान के मेवात इलाके में हुई वारदात राजस्थान के मेवात इलाके में हुई वारदात
मुकेश कुमार/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 09 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

राजस्थान में गौ तस्करों के गुटों में हुए गैंगवार में दो लोगों की मौत हो गई. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची लेकिन तब तक बाकी तस्कर वहां से फरार हो गए. पुलिस सभी तस्करों को पहाड़ी जंगलो में ढूंढ रही है. हालांकि, पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लग पाया है. बरामद हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ये मामला मेवात इलाके का है. बीते दिन कुख्यात बदमाश और गौतस्कर काढ़ा गैंग ने दूसरे गौ तस्कर गैंग पर फायरिंग कर दी, जिस दौरान दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस के आने की सूचना से आरोपी दोनों शव अपने साथ लेकर फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने दोनों शवों को बरामद करके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के मुताबिक, तस्करों के बीच कुछ रुपयों को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि खून-खराबे तक पहुंच गया. हालांकि, पुलिस कुख्यात बदमाश काढ़ा मेव की तलाश में काफी समय से लगी हुई है. बरामद किए गए शव को पोस्टमार्टम के लिए भरतपुर ले जाया जाएगा. मारे गए बदमाश हाशिम के साथी थे.

सूत्रों ने यह भी बताया कि एक आरोपी के हाशिम की बहन के साथ अवैध संबंध होने की बात भी सामने आई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. फिलहाल पुलिस छुपे हुए तस्करों के लिए सर्च ऑपरेशन भी चला रही है. दोनों हीं गैंग गो तस्करी के लिए इलाके में कुख्यात हैं और कई बार पुलिस टीम पर भी जानलेवा हमला कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement