Advertisement

गौरी लंकेश हत्या: सिटी क्राइम ब्रांच ने 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया

कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बताया कि गौरी लंकेश की हत्या से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसआईटी और सीसीबी की टीमें दोनों से पूछताछ करेंगी.

गौरी लंकेश गौरी लंकेश
आशुतोष कुमार मौर्य
  • बेंगलुरू,
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

दक्षिणपंथी कट्टरपंथ की प्रत्यक्ष आलोचक और निर्भिक पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में SIT टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में सुपारी किलर शशिधर और उसे हथियार की सप्लाई करने वाला ताहिर शामिल है. अब एसआईटी और सीसीबी ताहिर और शशिधर से इस मामले में पूछताछ करेगी.

कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बताया कि गौरी लंकेश की हत्या से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसआईटी और सीसीबी की टीमें दोनों से पूछताछ करेंगी. उन्होंने कहा कि वे अभी लैप रिपोर्ट्स के आने का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है.

Advertisement

रामलिंगा रेड्डी ने कहा, "सिटी क्राइम ब्रांच ने हथियार की आपूर्ति करने वाले ताहिर को गिरफ्तार किया है. ताहिर ने सुपारी किलर शशिधर को हथियार बेचे थे. एसआईटी गौरी लंकेश हत्याकांड में इस्तेमाल हथियारों को लेकर ताहिर से पूछताछ कर रही है. दोनों संदिग्धों से गौरी लंकेश मामले का संबंध है या नहीं, यह बैलिस्टिक रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा."

एसआईटी पूछताछ के लिए ताहिर की हिरासत की मांग कर सकती है. एसआईटी का कहना है कि रवि बेलेगेरे की हत्या में भी उसी तरह के देसी पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था, जैसा कि गौरी लंकेश मामले में था. एसआईटी यह पता करने में लगी है कि दोनों गिरफ्तार बदमाश गौरी लंकेश की हत्या से जुड़े रहे हैं या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement