Advertisement

'गे' मैनेजर ने बनाने चाहे समलैंगिक संबंध, जिम ट्रेनर ने चाकू से 22 बार गोदा

कुछ दिन पहले उसकी फेसबुक के जरिए बैंक मैनेजर से दोस्ती हुई थी. मैनेजर अक्सर उसके रौबदार शरीर की तारीफ करता था. 24 जून को मैनेजर ने उसे अपने घर बुलाया और समलैंगिक संबंध बनाने पर जोर डालने लगा.

फेसबुक के जरिए दोनों की दोस्ती हुई थी फेसबुक के जरिए दोनों की दोस्ती हुई थी
राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

पेशे से बैंक मैनेजर एक जिम ट्रेनर के गठीले शरीर को देखकर प्रभावित हो गया. मैनेजर ने फेसबुक पर उससे दोस्ती कर ली. एक दिन उसने ट्रेनर को अपने घर बुलाया और उसके साथ समलैंगिक संबंध बनाने की पेशकश की. ट्रेनर ने इनकार किया और फिर हुई एक वारदात, जिसमें ट्रेनर ने ही बैंक मैनेजर को चाकुओं से गोद डाला.

दरअसल यह पूरी घटना इस चौंकाने वाले खुलासे से पहले कथित तौर पर डकैती मानी जा रही थी. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 24 जून को दिल्ली के मॉडल टाऊन इलाके के गुजरांवाला टाउन पार्ट-2 में एक बैंक मैनेजर के घर में डकैती की सूचना मिली थी.

Advertisement

खून से लथपथ मिला बैंक मैनेजर

मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर खून से लथपथ एक बैंक मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस को मौके से खून से सना चाकू मिला था. गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मैनेजर पुलिस को कुछ नहीं बता पाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और फिर आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद वह इसकी तह तक जा पहुंची.

फोन के जरिए पकड़ा गया आरोपी

पुलिस को घटनास्थल से बैंक मैनेजर का टूटा हुआ आईफोन मिला था. पुलिस ने कॉल डिटेल निकलवाई और फिर उन्हें सर्वेश बैंसला नाम के एक युवक का नंबर मिला. पुलिस ने सर्वेश को फोन किया तो उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपना नाम प्रवेश बताया.

फेसबुक बना अहम सुराग

पुलिस ने फोन नंबर के सहारे फेसबुक प्रोफाइल खंगाली तो गीतराम नाम का एक युवक सामने आया जो बैंक मैनेजर और सर्वेश दोनों का कॉमन फ्रेंड था. गीतराम के माध्यम से पुलिस सर्वेश तक पहुंच गई और सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने के बाद सर्वेश ने चौंकाने वाला खुलासा किया.

Advertisement

रौबदार शरीर की तारीफ करता था

उसने पुलिस को बताया कि वह कृष्णा नगर इलाके में जिम ट्रेनिंग देता है. कुछ दिन पहले उसकी फेसबुक के जरिए बैंक मैनेजर से दोस्ती हुई थी. मैनेजर अक्सर उसके रौबदार शरीर की तारीफ करता था. 24 जून को मैनेजर ने उसे अपने घर बुलाया और समलैंगिक संबंध बनाने पर जोर डालने लगा.

किसी भी कीमत पर संबंध बनाना चाहता था

जब उसने विरोध किया तो वह किचन से चाकू ले आया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. सर्वेश ने उसे काफी समझाया लेकिन वह किसी भी कीमत पर उसके साथ संबंध बनाना चाहता था. मजबूरी में उसने चाकू छीनकर मैनेजर पर ही हमला बोल दिया. सर्वेश ने मैनेजर पर चाकू से 22 बार वार करने की बात कबूल की.

बैंक मैनेजर की हालत खतरे से बाहर

सर्वेश का कहना है कि अगर वह हमला न करता तो बैंक मैनेजर उसे मार डालता. घटना के बाद वह वहां से भाग निकला. फिलहाल बैंक मैनेजर अभी अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस मैनेजर से भी पूछताछ करने की बात कह रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement