Advertisement

कार में आग लगने से शख्स की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में एक कार में आग लगने से एक शख्स की मौत हो गई. मृतक दिल्ली का रहने वाले था और बताया जा रहा है कि वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता था.

कार में सवार शख्स की मौत ( फोटो- तनसीम हैदर) कार में सवार शख्स की मौत ( फोटो- तनसीम हैदर)
तनसीम हैदर/देवांग दुबे गौतम
  • गाजियाबाद,
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में एक कार में आग लगने से एक शख्स की जलकर मौत हो गई. मृतक की पहचान दिल्ली के नवीन दास के रूप में हुई है. नवीन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता थे. वहीं नवीन के परिजनों ने इसे साजिश करार दिया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

नवीन अपनी ब्रीजा कार से गुरुवार रात को 2:30 बजे साहिबाबाद से लोनी होते हुए दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान भोपुरा रोड पर उनकी कार में आग लग गई. इस हादसे में नवीन की कार पूरी तरह से जल गई. कार में बैठे नवीन की भी इस हादसे में मौत हो गई.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

नवीन दास दिल्ली में रहते थे और इवेंट मैनेजमेंट का काम करते थे. इसके अलावा वह आम आदमी पार्टी से भी जुड़े हुए थे. उनके परिजनों ने थाने में पहुंचकर आरोप लगाया कि नवीन दास की हत्या की गई है. जहां कार जली थी वह एक सुनसान इलाका है और कार सड़क के बीच में ना होकर साइड में खड़ी थी.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि नवीन दास ने गुरुवार को दोपहर करीब 12:30 बजे अपनी बहन से बात की थी और बताया था कि उसने दिल्ली में ही एक किराए का मकान देख लिया है.

Advertisement

मृतक के भाई ने बताया कि उन्हें पुलिस के द्वारा सूचना मिली थी, लेकिन जिस तरह उनके भाई की लाश गाड़ी में मिली है और कार पूरी तरह से जली हुई है इससे साफ जाहिर होता है कि उनकी हत्या कर शव को जलाया गया है.

नवीन के परिजनों के मुताबिक जहां पर गाड़ी जली हुई मिली है उस तरफ उनका कोई रास्ता भी नहीं है. उसके कुछ दोस्त मेरठ की ओर जरूर रहते हैं. परिजनों के मुताबिक गाड़ी के अंदर चाबी भी नहीं मिली.

उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों के बताए अनुसार गाड़ी करीब 2:30 से 3:00 के बीच जली है, जबकि उनका वॉट्सऐप लास्ट सीन 4:30 बजे का दिखा रहा था. नवीन दास के भाई ने बताया कि उनका भाई किसी भी तरह का नशा नहीं करता था. नवीन के परिजनों को शक है कि उनकी हत्या करके शव को जलाया गया है.

उन्होंने पुलिस से गहन जांच की मांग की है. नवीन दास की कॉल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है.पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों द्वारा थाना साहिबाबाद में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या कर शव को जलाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement

फिलहाल नवीन दास के मोबाइल कॉल की डिटेल के आधार पर जांच की जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस की मदद से गाड़ी से सैंपल उठाए और जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement