गाजियाबाद: प्लॉट देखने के बहाने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

गोलियों की आवाज से कालोनी वासियों में हडकंप मच गया. लोग आनन-फानन में घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. हत्यारे बदमाश गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए.

Advertisement
मृतक की तस्वीर मृतक की तस्वीर

जावेद अख़्तर / पुनीत शर्मा / अनुज मिश्रा

  • गाजियाबाद,
  • 24 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:29 AM IST

दिल्ली-मेरठ रोड पर स्थित काइट कॉलेज के सामने डिफेंस एंक्लेव में बदमाशों ने प्लॉट देखने के बहाने एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी.

जानकारी के मुताबिक फेंड्स कॉलोनी निवासी सुंदर त्यागी प्रॉपर्टी का काम करते थे. वह अपने घर के बाहर बैठे हुए थे और इसी बीच कुछ बदमाश आए और प्लॉट देखने के बहाने डीलर को ले गए, जहां पर प्रॉपर्टी डीलर कॉलोनी काट रहा है. वहां पहुंचते ही बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. गोली लगते ही प्रॉपर्टी डीलर सड़क पर जा गिरा.

Advertisement

गोलियों की आवाज से कालोनी वासियों में हडकंप मच गया. लोग आनन-फानन में घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. हत्यारे बदमाश गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए.

घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने घायल अवस्था में डीलर को उठाकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने गाजियाबाद के लिए रेफर कर दिया. गाजियाबाद में इलाज के दौरान ही प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement