Advertisement

गाजियाबाद: मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, एक पुलिसकर्मी भी घायल

पुलिस ने शक के आधार पर बदमाशों की गाड़ी को रोका लेकिन वे भागने लगे. पुलिस पर फायरिंग भी कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया और दो गिरफ्तार कर लिए गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो) प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)
रविकांत सिंह/तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 03 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के घंटाघर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

बदमाशों पर आरोप है कि वे ट्रेन में चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों घायलों का इलाज गाजियाबाद के जिला अस्पताल में किया जा रहा है. बदमाशों से 2 देशी पिस्टल और एक बाइक भी बरामद की गई है.  

Advertisement

बदमाशों की पहचान मथुरा के संजू और बागपत के रशीद के रूप में हुई है. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में संजू को गोली लगी है जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. साथ ही पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है. पुलिस ने उनके कब्जे से दो पिस्टल, एक लूटा हुआ मोबाइल और सोने की चेन के अलावा एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाश एक नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन पुलिस की सघन चेकिंग में वे फंस गए. पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश कि लेकिन वे भागने लगे. इसके बाद अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू की. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी. एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement