Advertisement

गाजियाबाद: लड़की की हत्या कर शव को जलाया गया, पुलिस जांच में जुटी

गाजियाबाद पुलिस घटना की जांच कर रही है. मौके से सबूत जुटाने में लगी हुई है. ताकि मृतक लड़की की पहचान हो सके.

जांच में जुटी पुलिस (फोटो क्रेडिट-तनसीम हैदर) जांच में जुटी पुलिस (फोटो क्रेडिट-तनसीम हैदर)
मोनिका गुप्ता/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

गाजियाबाद में बुधवार सुबह एक लड़की की हत्या कर शव को केमिकल या पेट्रोल से जला दिया गया. सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में हुई इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया.

घटना की सूचना मॉर्निंग वॉक के लिए निकले स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. लड़की की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है.

Advertisement

घटनास्थल को देखकर लगता है कि मौके पर ही लड़की की हत्या की गई है. हत्या के बाद उसकी पहचान मिटाने के लिए लड़की के शव को जलाने की कोशिश की गई है. इलाके के लोगों ने सड़क किनारे कुछ झाड़ियों में जली हुई लड़की के शव को देखा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी.

शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आसपास के लोगों से लड़की के जले हुए शव की फोटो दिखाकर पहचान कराने की कोशिश कर रही है.

बता दें कि राज नगर एक्सटेंशन का यह इलाका काफी सुनसान रहता है, जिसको लेकर यहां पर पुलिस की तैनाती की गई है. रात में पुलिस पेट्रोलिंग के बावजूद लड़की की मौके पर हत्या की गई और शव को जला दिया गया और पुलिस को कानो कान खबर नहीं लगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement