Advertisement

गाजियाबादः सरकारी ठेकेदार के कर्मचारियों से 19 लाख की लूट

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसकी ताजा मिसाल मंगलवार को उस वक्त देखने को मिली जब, बाइक सवार बदमाशों ने लाखों की लूट को दिनदहाड़े अंजाम दे डाला.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

गाजियाबाद के पॉश इलाके वसुंधरा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हथियारबंद बदमाशों ने एक सरकारी ठेकेदार के कर्मचारियों से 19 लाख रुपये लूट लिए. वसुंधरा साईं मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनकी स्विफ्ट डिजायर कार को ओवरटेक किया और कर्मचारियों को रोककर उन पर रिवाल्वर तान दी.

वारदात दोपहर करीब तीन बजे की है. बिजली विभाग के एक सरकारी ठेकेदार के तीन कर्मचारी बैंक से 19 लाख रुपये निकालकर इंदिरापुरम स्थित शक्ति खंड अपने दफ्तर की तरफ जा रहे थे. बदमाशों ने कर्मचारियों को गन पॉइंट पर ले लिया और इनसे बैग में रखे सारे पैसे लूट लिए. साथ ही वे कर्मचारियों का लैपटॉप भी लूट ले गए.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि जिस तरह से बदमाशों ने लूट की वारदात को पीछा करके अंजाम दिया है, उससे ना सिर्फ ये शक हो रहा है कि ये बदमाश इनका बैंक से ही पीछ कर रहे थे, बल्कि इस बात का भी अंदेशा है कि कहीं न कहीं लुटेरों को पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि किस वक्त ये कर्मचारी कैश लेकर जाने वाले हैं.

पुलिस आसपास के तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि बदमाशों का कोई सुराग मिल सके. पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि अगर पुलिस आसपास गश्त करती होती तो इस तरह की वारदात से बचा जा सकता था.

पीड़ितों का कहना है कि बदमाशों के पास हथियार थे. उन्होंने ब्लेड जैसी नुकीली चीज से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. अगर पीड़ित कर्मचारी उनका विरोध करते तो वह गोली मार देते हैं. फिलहाल, गाजियाबाद के एसएसपी पूरे मामले की जांच की बात कह रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement