Advertisement

दिवाली और तंत्र-मंत्र, उल्लुओं के साथ तस्कर गिरफ्तार, 1 करोड़ से ज्यादा कीमत

दुर्लभ प्रजाति के पांच उल्लुओं के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक दिवाली पर तांत्रिक क्रिया के बाद बलि दिए जाने के लिए ये उल्लू बेचे जाने थे. इनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही है.

तस्करों के पास से बरामद उल्लू तस्करों के पास से बरामद उल्लू
पुनीत शर्मा
  • गाजियाबाद,
  • 23 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

  • दिवाली के दौरान उल्लुओं की तस्करी में हो जाता है इजाफा
  • भारतीय वन्य जीव कानून के तहत संरक्षित जीव है उल्लू

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिवाली से पहले उल्लुओं की तस्करी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस ने चेकिंग के दौरान दुर्लभ प्रजाति के पांच उल्लुओं के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान गाजियाबाद निवासी सुमित और प्रदीप के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक दिवाली पर तांत्रिक क्रिया के बाद बलि दिए जाने के लिए ये उल्लू बेचे जाने थे. ऑन डिमांड उल्लुओं की सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के अनुसार दुर्लभ प्रजाति के इन उल्लुओं की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये से ज्यादा है. पुलिस इस दोनों तस्करों से गहन पूछताछ कर रही है. इस तस्करी से जुड़े और लोगों की जानकारी हासिल की जा रही है. साथ ही तस्करी करके लाए गए इन उल्लुओं के खरीदारों के बारे में भी पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि इन्हें खरीदने का ऑर्डर देने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

दिवाली में उल्लुओं की दी जानी थी बलि

पुलिस ने बताया कि उल्लू को लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. दिवाली के दिन तंत्र-मंत्र, प्रयोग और धन की देवी को खुश करने के लिए उल्लू की बलि देने की कुप्रथा प्रचलित है. इसके चलते दिवाली के दौरान उल्लुओं की तस्करी बढ़ जाती है. पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को इन उल्लुओं को सौंप दिया है. अब इनको किसा सुनसान जंगली इलाके में छोड़ा जाएगा.

Advertisement

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के दौरान उल्लुओं की तस्करी के मामले बीते कुछ वर्षों में सामने आए हैं. इसके चलते उल्लुओं की तस्करी रोकने के लिए इंदिरापुरम इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के पॉश इलाके वैशाली में उल्लुओं को ले जा रहे दो तस्करों सुमित और प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी गाजियाबाद के सिहानी गेट के रहने वाले हैं.

उल्लू की तस्करी पर कितनी मिलती है सजा?

पुलिस ने बताया कि आरोपी बाइक पर एक बाल्टी में बंद करके इन उल्लुओं को ले जा रहे थे, तभी इनको वैशाली पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. भारतीय वन्य जीव अधिनियम-1972 की अनुसूची-एक के तहत उल्लू संरक्षित जीव है. ये विलुप्त प्राय जीवों की श्रेणी में दर्ज है. इनके शिकार और तस्करी करने पर तीन साल की जेल की सजा का प्रावधान है. इनके पालने पर भी प्रतिबंध है. पूरी दुनिया में उल्लू की लगभग 225 प्रजातियां हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement