Advertisement

गाजियाबाद में जमीनी विवाद में फायरिंग, बीच-बचाव करने आए युवक को लगी गोली

जमीनी विवाद में दो पक्षों की ओर से कई राउंड गोलियां चलीं, लेकिन गोली झगड़ा शांत कराने आए युवक को लग गई. उसकी हालत गंभीर है उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गोलीबारी में एक युवक घायल (फोटो-तनसीम) गोलीबारी में एक युवक घायल (फोटो-तनसीम)
तनसीम हैदर/सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

गाजियाबाद का लोनी इलाका सुबह के समय उस समय गोलियों की आवाज से थर्रा उठा जब इलाके में कई राउंड फायरिंग होने लगी. फायरिंग में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है.

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी कोतवाली इलाके में सुबह की शुरुआत ताबड़तोड़ फायरिंग से हुई. मामूली विवाद के चलते हुई फायरिंग में एक शख्स को गोली लगी है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

आरोपियों की तलाश में पुलिस

फायरिंग शुरू होते ही इलाके में भगदड़ मच गया और आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले घायल शख्स को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

लोनी जमालपुरा इलाके में दो पक्षों में आज की सुबह मामूली बात पर झगड़ा शुरू हो गया. जिसमें नईम कुरैशी नाम के 22 साल के युवक को गोली लग गई.

बताया जा रहा है कि नईम का परिवार और दूसरा पक्ष जमालपुरा मोहल्ले में ही रहता है. नईम के भाई ने आरोपी पक्ष के घर के पास एक खाली प्लॉट हाल में ही खरीदा था. लेकिन प्लॉट पर मिट्टी डालने को लेकर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद दूसरे पक्ष यानी पड़ोसी यासीन और उसके दो बेटों रियाज और सियाज जिस पर आरोप है कि उन्होंने हमला कर दिया और गोली चला दी.

Advertisement

बचाव करने आए युवक को लगी गोली

आरोप लगाया जा रहा है कि यासीन और उसके बेटों की ओर से एक नहीं कई राउंड फायर किए गए और लाठी डंडों से भी हमला किया गया. हालंकि दूसरे पक्ष ने भी अपने बचाव में पथराव किया. गोली लगने के बाद आरोपी घटनास्थल से भाग निकले.

इस बीच नईम को गोली लग गई. घायल नईम को गंभीर हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके सिर में गोली लगी है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

नईम के भतीजे मन्नू ने बताया कि शुरुआत मामूली झगड़े के साथ हुई, लेकिन उसी दौरान सभी लोगों के सामने रियाज नाम के युवक ने उसके चाचा को गोली मार दी.

दोनों पक्षों के मुखिया की मीट की दुकानें हैं. और पहले से ही दोनों की मीट की दुकान को लेकर विवाद चला आ रहा था. एक पक्ष दूसरे पक्ष की मीट की दुकान की पुलिस को शिकायत करने की बात कह रहा था. घायल नईम इस विवाद से पहले से ही दूर था, लेकिन भाई के विवाद के बाद वो बीच-बचाव करने पहुचा था और इसी कारण हमलावरों की गोली का शिकार वह हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement