Advertisement

SSP कलानिधि नैथानी के कमान संभालते ही गाजियाबाद में लूट और हत्या

आईपीएस कलानिधि नैथानी ने गाजियाबाद के एसएसपी पद की कमान संभालते ही दावा किया था कि अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा. कानून व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा. उन्होंने यह भी दावा किया था कि पीड़ितों की सुनवाई बिना किसी सिफारिश के होगी.

गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी (Courtesy- ANI) गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी (Courtesy- ANI)
aajtak.in
  • गाजियाबाद,
  • 12 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

  • बदमाशों ने 35 वर्षीय महिला की हत्या की
  • डेढ लाख और जेवर लूटकर ले गए बदमाश
  • वारदात के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस

तेजतर्रार अधिकारी माने जाने वाले आईपीएस कलानिधि नैथानी के गाजियाबाद एसएसपी पद की कमान संभालते ही बदमाशों ने लूट और हत्या की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यह घटना गाजियाबाद के लोनी इलाके के बेहट हाजीपुर गांव की है, जहां पर हथियारबंद बदमाशों ने एक घर मे घुसकर लूट की और फिर एक महिला की हत्या कर दी. महिला की पहचान 35 वर्षीय सामरीन के रूप में हुई है.

Advertisement

इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. रविवार को गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि यह घटना बीती देर करीब 1:00 से 5 बजे के बीच की है. उन्होंने बताया कि सामरीन अपने पति आसिफ (35), बेटे आतिफ (12), तैमूर (एक वर्ष), बेटी नमीरा (7) और भाई जुनैद (14) के साथ अपने घर के फर्स्ट फ्लोर पर सो रही थी, तभी हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया.

उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पूरे परिवार को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया था. इस दौरान जब सामरीन ने बदमाशों का विरोध किया और शोर मचाने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद डेढ़ लाख रुपये नकदी और सोने के गहने लेकर फरार हो गए.

Advertisement

एसएसपी नैथानी ने बताया कि जब बदमाश फरार हो गए, तो समरीन को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. नैथानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इलाके में पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक किसी बदमाश की पहचान नहीं हो पाई है.

आपको बता दें कि आईपीएस कलानिधि नैथानी ने गाजियाबाद के एसएसपी पद की कमान संभालते ही दावा किया था कि अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा. कानून व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा. उन्होंने यह भी दावा किया था कि पीड़ितों की सुनवाई बिना किसी सिफारिश के होगी. अब बदमाशों ने इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देकर एसएसपी नैथानी के दावों को चुनौती दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस अपराध में लगाम लगाने के लिए क्या नए कदम उठाती है. इससे पहले कलानिधि नैथान लखनऊ के एसएसपी के पद पर तैनात थे. हाल ही में उनका तबादला गाजियाबाद किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement