Advertisement

कार लूटकर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश और कांस्टेबल को लगी गोली

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कार लूटकर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि एक पुलिस कांस्टेबल के हाथ में भी गोली लग गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 07 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कार लूटकर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि एक पुलिस कांस्टेबल के हाथ में भी गोली लग गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

घटना थाना साहिबाबाद इलाके की है. दरअसल, बदमाशों ने सुरेंद्र नामक शख्स से करहेड़ा कॉलोनी के पास हथियारों के बल पर एक आल्टो कार लूट ली. वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस हरकत में आ गई. सही वक्त पर बदमाशों को घेर लिया. बदमाश कार लेकर करण गेट इलाके की तरफ भागे.

Advertisement

पुलिस ने इनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक पुलिस कांस्टेबल मनोज बालियान के दाहिने हाथ में गोली लग गई. जबकि एक बदमाश भी इस दौरान गोली लगने से घायल हो गया. बाद में पुलिस ने दोनों बदमाशों को धर दबोचा.

पुलिस के मुताबिक बदमाशों के कब्जे से लूटी हुई ऑल्टो कार, सुरेंद्र का मोबाइल, पर्स के अलावा एक इंग्लिश पिस्टल और कारतूस समेत एक देसी तमंचा भी बरामद कर लिया. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

मौके पर पहुंचे एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. जिसका नाम इकबाल उर्फ बाली है जबकि दूसरे बदमाश का नाम शाहरुख निवासी सुंदर नगरी है.

Advertisement

एसपी सिटी के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला कि इकबाल पर विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. बाकी अभी इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

गाजियाबाद में 24 घंटे के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच दो मुठभेड़ की घटनाएं हुई हैं. शुक्रवार को भी इंदिरापुरम में एक गार्ड से बन्दूक लूटकर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी. जिसमें एक बदमाश और एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement